विनायक स्कूल के स्नेह सम्मेलन का उद्घाटन
विधायक वानखडे ने किया लगन और परिश्रम से सफलता का आवाहन
अमरावती/ दि. 6– पूर्णानगर की विनायक इंग्लिश प्रायमरी स्कूल के स्नेह सम्मेलन का उद्घाटन विधायक राजेश वानखडे के हस्ते किया गया. वानखडे ने इस समय कहा कि परिसर और घर की स्थिति व अन्य हीन भावना को परे रखकर लक्ष्य को एकाग्रता व लगन व परिश्रम से प्राप्त करें. उन्होंने विद्यार्थियों से आवाहन किया कि जीवन में उच्च लक्ष्य रखें. शिक्षा का महत्व भी विधायक वानखडे ने अधोरेखित किया.
इस समय भाजपा तहसील अध्यक्ष सोपान गुडधे, पूर्व उपसभापति मनोहर अग्रवाल, उप सभापति अरविंद अकोलकर, रामदास ढाकुलकर, दिगांबर बोबडे, आबिद काजी, मेहबूब भाई, तहसील महासचिव श्याम गवली, प्रदीप ठोसर, उमेश भुसारी, उमेश गावंडे, संस्था के अध्यक्ष नीलेश ढाकुलकर, मुख्याध्यापिका प्रीति ढाकुलकर, अध्यापक रामकृष्ण कलसकर, प्रशांत राउत, सागर तायडे, धनंजय ओलीवकर, धनंजय कोराटे और अभिभावक व गांववासी बडी संख्या में उपस्थित थे.