विशेष अतिसार नियंत्रण पखवाडे का शुभारंभ
अतिसार से होने वाले बाल मौतों पर नकेल कसने का लक्ष्य

अमरावती/दि.2 – जिले में 1 से 15 जुलाई दौरान अतिसार नियंत्रण पखवाडे का आयोजन किया गया है. जिसका शुभारंभ जिला शल्यचिकित्सक डॉ. प्रमोद निरवने की उपस्थिति में जिला सामान्य अस्पताल में किया गया. अतिसार के कारण होने वाले बाल मौतों की संख्या पर नियंत्रण रखने का लक्ष्य रख कर इस विशेष पखवाडे का नियोजन किया गया है. जिसके तहत बच्चों को घर-घर जाकर झिंक व ओआरएस का वितरण किया जाएंगा, ऐसा डॉ. निरवने ने बताया.
अतिसार या डायरिया यह बीमारी 5 वर्ष आयु गट के बच्चों में मौत का कारण बनती है. देश में 5 वर्ष के बच्चों के मौत की संख्या में से 7 प्रतिशत बच्चों की मौते अतिसार से होती है. जिस पर नियंत्रण के लिए स्वास्थ्य विभाग द्बारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत अतिसार व्यवस्थापन जनजागृति, स्वच्छता विषयक कार्यक्रम चलाये जा रहे है. ऐसा डॉ. निरवने ने बताया. इस अवसर पर प्रभारी अतिरिक्त जिला शल्यचिकित्सक डॉ. नरेंद्र सोलंके, निवासी वैद्यकीय अधिकारी डॉ. प्रशांत घोडाम, नेत्र तज्ञ डॉ. कांचन जवंजाल, अधिसेविका ललिता अटालकर, आहार तज्ञ कविता देशमुख, परिचारिका कविता ढोबले, समूपदेशक उद्धव झुकरे, मनीषा वानखडे, प्रकाश वानखडे, संजु हडाले, संतोष चावरे आदि उपस्थित थे.