अमरावती

सांसद नवनीत राणा के हाथों सर्जिकल हाऊस का उद्घाटन

विधायक राणा एवं केमिस्ट एडं ड्रगिस्ट असो. अध्यक्ष मालाणी की उपस्थिति में

अमरावती/दि.11 – स्थानीय जयस्तंभ चौक स्थित दवा बाजार के समीप सर्जीकल हाऊस का शुक्रवार को सांसद नवनीत राणा के हाथों फीता कांटकर उद्घाटन किया गया. इस अवसर पर विधायक रवि राणा के साथ अमरावती डिस्ट्रिक्ट केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष सौरभ मालानी प्रमुखता से उपस्थित थे.
तापडिया परिवार का दवाई के व्यवसाय में यह चौथी फर्म अंबानगरी वासियों की सेवा में सेवारत हुयी है. तापडिया परिवार करीब 15 वर्षो से दवाई के क्षेत्र में प्रमुखता से कार्यरत है. दवा बाजार में परिवार का प्रथम प्रतिष्ठान गायत्री मेडिस्वर्ग की 15 वर्ष पहले शुरुआत हुई थी. करीब 7 वर्ष पूर्व वैष्णवी मेडिकल की स्थापना के बाद दो वर्ष पूर्व गुलशन टावर में तीसरे प्रतिष्ठान कृष्णा इंटरनेशनल की शुरुआत की गई.
मुकूंदलाल तापडिया नटवरलाल तापडिया, डॉ. नंदलाल राठी, सुरेशकुमार तापडिया, प्रकाश चांडक के आर्शीवाद से अविनाश तापडिया, भरत तापडिया ने चौथी फर्म सर्जीकल हाऊस की शुरुआत की है. शुक्रवार को इस फर्म का सांसद नवनीत राणा ने फिता कांटकर विधिविधान से उद्घाटन किया. इस अवसर पर विधायक रवि राणा ने सदिच्छा भेंट दी. साथ ही केमिस्ट एडं ड्रगिस्ट एसो. के अध्यक्ष सौरभ मालानी ने विशेष रुप से उपस्थित रहकर तापाडिया परिवार का उत्साह बढाया.
इस उद्घाटन समारोह पर अविनाश तापडिया, भरत तापडिया, दीपक तापडिया, रुपेश तापडिया, अंकुश राठी, वसंतकुमार राठी, अमोल राठी, वसंतकुमार राठी, अमोल राठी, पूजा तापडिया, चंचल तापडिया, आरती तापडिया, कोमल तापडिया, गायत्री पापडिया, मानसी तापडिया, लक्षिता तापडिया, मानसी तापडिया, शिवम राठी, मुकेश राठी, हरीनारायण राठी, राजेश भुतडा, गोपाल भट्टड, राजेश काबरा, शैलेश तापडिया, रामदेव फाफट, कमलकिशोर राठी समेत मेडिकल व दवाईयों के क्षेत्र से जुडे गणमान्यों की उपस्थिति में दर्ज कर तापडिया परिवार को नए फर्म के उद्घाटन की शुभकामनाएं दी.

Related Articles

Back to top button