अमरावती

घुईखेड में स्वामी विवेकानंद वाचनालय का उद्घाटन

चांदूर रेल्वे/दि.22 – ग्रामीण भाग के विद्यार्थियों को स्पर्धा परीक्षा का अभ्यास गांव में ही कर वाने की द़ृष्टि से घुईखेड ग्रामपंचायत की ओर से वाचनालय तैयार किया गया. इस स्वामी विवेकानंद वाचनालय का उद्घाटन हाल ही मेंं किया गया. वाचनालय का लाभ अनेक विद्यार्थी ले रहे हैं.
उदघाटन अवसर पर मानवाधिकार राज्य सचिव साहेबराव राठोड, विदर्भ प्रदेशाध्यक्ष प्रा. रौराले, अमरावती विभागीय अध्यक्ष अरुण डोंगरदिवे, सरपंचा वर्षलता जाधव, अंबादास जाधव, सागर गवई, मानवाधिकार के तहसील अध्यक्ष डॉ. हेमंत जाधव,अरुण जयस्वाल, नंदू काकडे,अनिल वानखडे,संदीप सोलंके,प्रशांत देशमुख,अर्चना शिलनकर,संगीता गिरुलकर,जयश्री इंगोले,पूजा पवार,सचिन गुल्हाने, आशिष दानी, लहानू मेश्राम, सिरसाट आदि उपस्थित थे.

Back to top button