अमरावतीमहाराष्ट्र

मोहनलाल साहू की याद में स्वर्ग-रथ का लोकार्पण कल

विलास नगर हिंदू स्मशान संस्था में आयोजन

अमरावती/दि.23– चावलवाले के नाम से प्रसिद्ध सूरज मोहनलाल साहू ने अपने माता-पिता की पावन स्मृति में विलास नगर हिंदू स्मशान संस्था को स्वर्ग-रथ दान किया है. जिसे संस्था को सौंपने का कार्यक्रम कल शुक्रवार 23 अगस्त को सुबह 11 बजे स्मशान संस्था के प्रांगण में होगा. यह जानकारी अध्यक्ष अशोक गोकुलप्रसाद बसेरिया ने दी. उन्होंने स्वर्ग-रथ लोकार्पण कार्यक्रम में सभी ट्रस्टीयों, दानदाताओं और परिसर के लोगों से उपस्थित रहने का अनुरोध किया है. उल्लेखनीय है कि, दूरदराज की बस्तियों को देखते हुए हाल के वर्षो में स्वर्ग-रथ एक आवश्यक साधन हो गया है. उसी प्रकार विलास नगर स्मशान भूमि संस्था भी लगातार वहां सुविधा में बढोतरी का प्रयत्न कर रही है.

 

Back to top button