अमरावती

टोपेनगर में विठ्ठल-रूक्मिणी मंदिर में झांकी का लोकार्पण

हरिद्बार के महामंडलेश्वर स्वरानंदजी महर्षि तथा पूर्व मंत्री प्रवीण पोटे पाटिल के हाथों उद्घाटन

अमरावती/दि.22– टोपे नगर स्थित श्री गणेशोत्सव मंडल द्बारा इस वर्ष पंढरपुर की थीम पर विठ्ठल- रूक्मिणी मंदिर की आकर्षक झांकी तैयार की गई है. इस झांकी का गुरूवार 21 सितंबर की शाम 7 बजे हरिद्बार के परमपूज्य महामंडेश्वर श्री श्री 1008 स्वरानंदजी महर्षि उत्तम स्वामी महाराज के हाथों लोकार्पण किया गया.
इस समय विशेष रूप से विधायक प्रवीण पोटे पाटिल,स्वागताध्यक्ष नानकराम नेभनानी, किरण पातुरकर, सिध्दार्थ वानखडे, कौशिक अग्रवाल, पुष्पक लोहाणा, चेतन पवार, अखिलेश राठोड, जतीन भसीन, शिवम देशमुख, शुभम भुजाडे, प्रशांत लडोकार, अभिनव देशमुख, श्याम पिंजरकर, संतोष डहाके, शुभम पिंजरकर, डॉ. मनीष धोटे, प्रदीप गुडधे, सदानंद देशमुख, डॉ.नैना दापुरीकर, मोनिका उमक, वर्षा टिकले, पल्लवी पातुरकर, सपना पनपालिया,अपर्णा ठाकरे, अमृता देशमुख उपस्थित थे. इस वर्ष महाराष्ट्र के आराध्य पंढरपुर के कुलदेवता श्री विठ्ठल-रूक्मिणी मंदिर की सुंदर झांकी तैयार की गई है. कलाकृति से निर्मित मंदिर, शानदार रोशनाई, भक्तिमय वातावरण, कीर्तन, भारूड, हरिपाठ आदि तथा मंत्रोच्चार के साथ भक्तिमय वातावरण में लोकार्पण किया गया.
इससे पूर्व श्री गणेशोत्सव मंडल द्बारा गजानन महाराज मंदिर, शिर्डी के साईमंदिर, अक्षरधाम मंदिर, खाटू श्यामबाबा मंदिर, स्वर्ण मंदिर जैसी आकर्षक झांकिया साकार की जा चुकी है. हमेशा की तरह मंडल की ओर से सभी आयु के बच्चों के लिए विभिन्न स्पर्धा, सुबह काकड आरती, शाम के समय हरिपाठ कीर्तन, भारूड का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अध्यक्ष संजय विधले, कार्याध्यक्ष आनंद पनपालिया, उपाध्यक्ष राहुल बोंडे, दिलीप अग्रवाल, अशोक ठाकुर, संजय अग्रवाल, डॉ. राजेश जवादे, विलास सातपुते, सतीश वाकपांजर आशीष जाजू, अखिलेश राठोड, नीता मालधुरे, सचिव शिवम देशमुख, कोषाध्यक्ष जतीन भसीम और कार्यकारिणी सदस्य सिध्दार्थ वानखडे, सदानंद देशमुख, विलास देशमुख, डॉ. आशीष डगवार, डॉ. बबन बेलसरे, प्रशांत लाडूकर, डॉ. मनीष दुबे,राकेश ठाकुर, विजय बेलोंडे, डॉ. प्रणय कुलकर्णी, आनंद मिश्रा, प्रवीण भूत, शैलेंद्र मिश्रा, नितीन भट्टड, राजू लाडूकर, प्रकाश उबाले, किशोर शिरभाते, युवराजसिं चौधरी, संदीप काकडे, संतोष डहाके, प्रा. चेतन जवंजाल, अभिनव देशमुख, उमाकांत येरणे, विकास देशमुख, पंकज देशमुख, रवि लोध और मंडल के कार्यकर्ता यज यादव, रूपेश चंदन, शुभम भुजाडे, वृत्विक देशमुख, साहिल उपाध्याय, ऋषिकेश उपाध्याय, रोहित नांदुरकर, अनिकत धुले, पीयूष पिंजरकर, शुभम पिंजरकर, शिवम पिंजरकर, हर्ष ठाकुर, ऋषित शर्मा, विश्वजीत डहाके, मंथन डहाके, विनायक मिश्रा, कृष्णा ठाकुर, शंतनु देशमुख, अनिकेत गर्गे आदि प्रयासरत हैं.

Related Articles

Back to top button