अमरावती

साई नगर प्रभाग में कल कर वसूली कार्यालय का शुभारंभ

महापौर चेतन गावंडे के हस्ते उद्घाटन

अमरावती/दि.15 – मनपा की ओर से साई नगर प्रभाग क्रं. 19 अतंर्गत वार्ड क्रं. 67, 68, 70 के नागरिकों को संपत्ति कर अदा करने हेतु सुविधा हो इसलिए अकोली मनपा शाला में रविवार को सुबह 10.30 बजे संपत्तिकर वसूली कार्यालय का शुभारंभ होने जा रहा है. जिसका उद्घाटन महापौर चेतन गावंडे के हस्ते किया जाएगा. प्रभागवासियों को यह सुविधा उपलब्ध करवाए जाने हेतु प्रभाग के पार्षद तथा मनपा सभागृह नेता तुषार भारतीय व्दारा विशेष प्रयास किए गए थे. जिसमें उनके प्रयास सफल रहे कल महापौर चेतन गावंडे के हस्ते संपत्तिकर कार्यालय का उद्घाटन किया जाएगा.
कार्यक्रम की अध्यक्षता सभागृह नेता तथा प्रभाग के पार्षद तुषार भारतीय करेंगे व प्रमुख अतिथि के रुप में मनपा आयुक्त प्रवीण आष्टीकर, बडनेरा जोन सभापति नगरसेविका रेखा भुतडा, नगर सेविका मंजूषा जाधव उपस्थित रहेंगे. कार्यालय में क्षेत्र के नागरिक अपनी संपत्ति कर का भुगतान कर सकते है. वार्ड क्रं. 67 के कर वसूली लिपिक विजय फुके तथा वार्ड क्रं. 68 के वसूली लिपिक गोपाल यादव तथा वार्ड क्रं. 70 के कर लिपिक विशाल उसर है ऐसी जानकारी बडनेरा जोन क्रं. 4 के सहायक आयुक्त व्दारा दी गई.

Back to top button