अमरावतीमुख्य समाचार

प्रगती पैनल के निर्वाचन कार्यालय का हुआ उद्घाटन

शिवाजी शिक्षा संस्था के चुनावी प्रचार ने पकडी गती

अमरावती/दि.27- आगामी 11 सितंबर को श्री शिवाजी शिक्षा संस्था के कार्यकारी परिषद का चुनाव होना है. इस चुनाव में संस्था के मौजूदा अध्यक्ष हर्षवर्धन देशमुख के नेतृत्व में प्रगती पैनल द्वारा अपने प्रत्याशी मैदान में उतारे गये है. जिनके द्वारा संस्था के सभी आजीवन सदस्यों के साथ मेल-मुलाकात का दौर शुरू कर दिया गया है. साथ ही आज प्रगती पैनल के मुख्य निर्वाचन कार्यालय का समारोहपूर्वक उद्घाटन भी किया गया.
स्थानीय पीडीएमसी के मुख्य प्रवेश द्वार के सामने स्थित लक्ष्मीनारायण बिल्डींग में मुख्य निर्वाचन कार्यालय के शुभारंभ अवसर पर प्रगती पैनल की ओर से अध्यक्ष पद के दावेदार रहनेवाले हर्षवर्धन देशमुख, उपाध्यक्ष पद के दावेदार डॉ. रामचंद्र शेलके, एड. गजानन पुंडकर, एड. जयवंत पाटील (भैय्यासाहब पुसदेकर), कोषाध्यक्ष पद के दावेदार दिलीपबाबु इंगोले तथा कार्यकारिणी सदस्य पद के दावेदार हेमंत कालमेघ, प्राचार्य केशवराव गावंडे, सुरेशदादा खोटरे व प्रा. सुभाष बनसोड सहित प्रगती पैनल के समर्थक एवं संस्था के अनेकों आजीवन सदस्य बडी संख्या में उपस्थित थे.

Back to top button