अमरावती

समृध्दि महामार्ग के पहले चरण का उद्घाटन दूसरी बार भी टल सकता है

१ मई को महाराष्ट्र दिन पर होनेवाला था शुभारंभ

नागपुर/प्रतिनिधि दि.२७ – समृध्दि महामार्ग पर पहले चरण के उद्घाटन को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है. सड़क व नगर विकास मंत्रालय ने इसके शुभारंभ के लिए १ मई २०२१ महाराष्ट्र दिन का मुहूर्त तय किया था. लेकिन कोरोना के चलते प्रशासन में कोई हलचले नहीं है. माना जा रहा है कि यह कार्यक्रम दूसरी बार भी टल जायेगा. इससे पहले मार्च २०२० मेें लॉकडाउन लगने के बाद शुभारंभ कार्यक्रम को ६ माह के लिए टाल दिया गया था. अक्तूबर नवंबर के बाद से इस के पहले चरण के शुभारंभ का इंतजार किया जा रहा है.
कोरोना से कार्य लंबित- गौरतलब है कि नागपुर से मुंबई तक ७०१ किलोमीटर की दूरी को यातायात के लिए कम करने के लिहाज से समृध्दि महामार्ग प्रकल्प तैयार किया जा रहा है. फिलहाल नागपुर से मुंबई सड़क मार्ग से यातायात में १६ घंटे लगते है. समृध्दि महामार्ग के पहले चरण में नागपुर से शिर्डी तक ५२० किमी का महामार्ग तैयार किया जा रहा है. नागपुर से ईगतपुरी तक महामार्ग निर्माण का दूसरा चरण ६२३ किमी का होगा. इसे दिसंबर २०२१ व नागपुर मुंबई तक के महामार्ग निर्माण का चरण १ मई २०२२ तक पूरा करने का निर्णय महाराष्ट्र महामार्ग सड़क विकास मंडल ने लिया है. कोरोना संकट में यह कार्य लंबित है.

Related Articles

Back to top button