अमरावती

विवांता ग्रुप के गृहनिर्माण कार्य का हुआ उद्घाटन

शुभारंभ पर ही 45 फ्लैटों की हुए बुकिंग

  • जिला पालकमंत्री ठाकुर, विधायक सुलभा खोडके व विधायक रवि राणा की उपस्थिति में हुआ शुभारंभ

अमरावती/दि.25 – बीते कुछ दिनों से अमरावती शहर सहित पूरे जिले में हर एक की जुबान पर ‘विवांता’ का ही नाम चढा हुआ है और हर कोई जानना चाह रहा है कि आखिर क्या है विवांता. अखबारों ही नहीं बल्कि संपूर्ण शहर के मुख्य चौक चौराहों पर बडे-बडे होर्डिंग विवांता के लगाए गए हैं. जिसके बाद आखिर विवांता ने रविवार को अपने सारे ‘ब्लैंक पत्ते’ खोल दिए. जिस तरह सोचा था, उससे अधिक शानदार और बेहतर तरीके से विवांता ग्रुप ने गत रोज अपने गृह प्रकल्प का लोकार्पण किया. अमरावती शहर के राजनीतिक क्षेत्र से जुडे दिग्गज नेता, डॉक्टर, वकील, व्यापारी, बिल्डर, सामाजिक कार्यकर्ता, महिला सामाजिक कार्यकर्ताओं सहित क्षेत्र के कई दिग्गजों ने विवांता ग्रुप व्दारा स्थानीय बियाणी चौक में बनाए जाने वाले गृह प्रकल्प के निर्माण कार्य के उद्घाटन अवसर पर भेंट देकर इतिहास में अपना नाम भी दर्ज करवा लिया. चारों ओर शानदार माहौल दिखाई दिया. मानों यह कोई गृह प्रकल्प का लोकार्पण समारोह न होकर किसी आलीशान समारोह या फिर विवाह समारोह जैसा ही वातावरण देखा गया. हर कोई विवांता ग्रुप व्दारा जारी किये गए ‘बुकलेट’ को निहारता हुआ नजर आया और तय और संभावना के मुताबिक पहले ही दिन विवांता गु्रप ने एक-दो नहीं तो 45 फ्लैट बुक करने में सफलता पायी. इतना ही नहीं तो प्रकल्प के सभी प्रतिष्ठान भी बुक कर दिये गए. लगभग 35 प्रतिष्ठान बुक होने की बात विवांता ग्रुप ने बताई.
वडाली परिसर में डेंटल कॉलेज मार्ग पर रविवार की सुबह 10.30 बजे बडे ही शानदार माहौल में सिंधी समाज के संत डॉ. संतोष नवलानी तथा विवांता ग्रुप के संचालक संजय हरवाणी के पिता प्रेमचंद हरवाणी के हाथों पूजापाठ कर विवांता गु्रप का शानदार उद्घाटन समारोह संपन्न हुआ. इस समय अमरावती शहर के कई नामांकित दिग्गजों ने एक-एक कर विवांता के इस गृह निर्माण को भेंट देना शुरु किया. देर शाम तक यह सिलसिला जारी रहा. विवांता ग्रुप के संचालक संजय हरवाणी एवं प्रमोद राठोड समारोह में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति से रुबरु हो रहे थे और हर कोई उन्हें शुभकामनाएं देता नजर आ रहा था. वहीं कुछ ग्राहकों ने रविवार को ही ‘डेमो’ फ्लैट देखने के बाद तुरंत फ्लैट बुक कर दिये. विवांता ग्रुप ने अपने ग्राहकों का ध्यान रखते हुए पहले 51 फ्लैट बुक करने वालों के लिए विशेष स्कीम रखी थी. जिसका लाभ भरपूर ग्राहकों ने उठाया. विवांता ग्रुप का साकार होने वाला यह गृह प्रकल्प किसी ‘ताजमहल’ से कम भी नहीं है. रियल इस्टेट में विश्वसनीयता बरकरार रखने वाले संचाालक प्रमोद राठोड तथा संजय हरवाणी ने फिर एक बार आसमान छूकर अमरावतीवासियों को रविवार को एक शानदार तोहफा दिया है. भले ही प्रकल्प के लिए लाखों रुपए ग्राहकों के खर्च होंगे, लेकिन उससे कही बेहतर सुविधाएं इस घर में विवांता गु्रप की ओर से ग्राहकों को दी जा रही है.
इस प्रकल्प के शुभारंभ अवसर पर जिला पालकमंत्री एड. यशोमती ठाकुर, विधायक रवि राणा, विधायक सुलभा खोडके, राकांपा के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खोडके, पूर्व महापौर व पार्षद विलास इंगोले, मनपा के नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस के शहराध्यक्ष बबलू शेखावत, संजय हरवाणी के बडे भाई डॉ. अनिल हरवाणी, डॉ. आशा हरवाणी, जया हरवाणी, पुरुषोत्तम हरवाणी, राम महाजन, सचिन वानखडे, डॉ. आर. बी. अटल, पार्षद बलदेव बजाज, कोटूराम रायचंदानी, पं. महेश शर्मा, हरीश केवलरामाणी, रोशनलाल हबलानी, पुरुषोत्तम हबलानी, सुरेश हबलानी, लक्ष्मण हबलानी, प्रवीण चोरडिया, रणजीत बंड, नीलेश चिरोटे, राजू मुंधडा, महेंद्र भुतडा, जसवंतसिंह नंदा, आनंद दसपुते, रतन शर्मा, प्रशांत पनपालिया, डॉ. गिरधारीलाल बजाज, ओमसेठ खेमचंदानी, विनोद लखोटिया, कैलास पुंजी, नीलेश राठी, अशोक राठी, प्रफुल्ल कक्कड, सुरेश जैन, प्रकाश भाराणी, विक्की भाराणी, कोऑर्डिनेटर रवि इंगले आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button