अमरावती

निवम द स्कूल के नए परिसर का उद्घाटन 15 को

शहर का पहला बाल केंद्रीत स्कूल

अमरावती / दि.11– अमरावती शहर के प्रथम बाल केंद्रीत स्कूल निवम द स्कूल के नए परिसर का उद्घाटन 15 अप्रैल को होने जा रहा है. इस स्कूल को 11 वर्ष पूर्ण हुए है. वर्ष 2011 में तीन बच्चें व एक शिक्षिका के साथ स्कूल शुरु किया गया था. निवम व्दारा शिक्षा के प्रति एक साहसिक दृष्टिकोण रखा गया है कि, बच्चों के लिए स्कूल की जगह खुशहाल होनी चाहिए ताकि वे अपने शरीर, हृदय, मन और अध्यात्मिकता का विकास करना सीखे. 15 अप्रैल को पद्मश्री डॉ. प्रकाश बाबा आमटे, सीपी अमितेश कुमार, प्रतिभाशाली अभिनेता तथा आरजे और शिक्षक क्रिस वेणुगोपाल के हस्ते किया जाएगा. मार्डी रोड स्थित संत अच्युत महाराज हार्ट हास्पिटल रोड पर निवम द स्कूल के नए परिसर का उद्घाटन किया जाएगा.
इस स्कूल के दीवारों का निर्माण गांधीवादी वास्तुकार लॉरी बंकर की रेट क्रैप्ट वार्ड तकनीक का उपयोग करके किया गया है. विदर्भ की भीषण गर्मी से कक्षाओं को बचाने के लिए अत्याधुनिक तकनीक, अधिक से अधिक प्राकृतिक प्रकाश व्यवस्था की गई है. ईमारत के आकार और कोणिय ईंट जालियों दीवारों को रणनितिक रुप से बनाया गया है. जिससे बाहर की ठंडी हवा को अंदर आने व गर्म हवा को बाहर निकालने में सहायक है. वर्ष भर के सभी मौसम के अनुसार स्कूल को एक साथ आने और एक साथ विकसित करने के लिए एक केंद्रीय खुला आकाश प्रदान किया गया है. हॉल, स्टोररुम, क्रिकेट, फुटबॉल व एथलेटिक के मैदान के लिए भी विशाल जगह दी गई है. स्कूल परिसर के सामने बास्केटबॉल कोर्ट, स्केटिंग रिंग और साहसी खेलों के लिए मैदान उपलब्ध कराए गए है. ऐसी जानकारी निवद द स्कूल व्दारा आयोजित पत्रवार्ता में दी गई. पत्रवार्ता में नेता कक्कड, प्रफुल्ल कक्कड, हार्दिक कक्कड उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button