नवनिर्मित भोजनशाला एवं आतिथ्य परिसर का उद्घाटन कल
बडनेरा रोड स्थित श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ में होगा आयोजन

अमरावती/दि. 8 – श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ, भगवान महावीर चौक, बडनेरा रोड, अमरावती ने एक नई दिशा में कदम बढ़ाते हुए स्थानक भवन में नवनिर्मित भोजनशाला एवं आतिथ्य परिसर के भव्य उद्घाटन समारोह की घोषणा की है. यह समारोह कल, 9 मार्च को संपन्न किया जाएगा.
इस समारोह का आगाज कल 9 मार्च को प्रातः 9:00 बजे श्रमण संघीय परम पूज्य अरुणप्रभाजी म.सा. (आदि ठाणा 4) एवं पावन प्रवचन हेतु पूज्य विचक्षणश्रीजी म.सा. की सुशिष्या, परम पूज्य मोक्षरत्नाजी म.सा. (आदि ठाणा 2) के पावन प्रवचन से होगा. इसके पश्चात अभिनंदन, स्वागत, मंगल पाठ एवं उद्घाटन कार्यक्रम के माध्यम से इस विशेष अवसर को रंगीन बनाया जाएगा. इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रुप में मुंबई उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायमूर्ति व महाराष्ट्र राज्य मानवधिकार आयोग के अध्यक्ष कमलकिशोरजी तातेड, मुंबई उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायमूर्ति व फीस रेगुलेशन अथॉरिटी (महाराष्ट्र) के चेअरपर्सन विजयजी आचलिया, अ.भा.भारत जैन महा मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिमनजी डांगी, नागपुर के उपजिलाधिकारी निर्भय जैन, नागपुर के प्रख्यात उद्योगपति प्रमोदकुमार मूनोत सहित लाभार्थी कोटेचा परिवार (अमरावती-नागपुर) की उपस्थिति रहेगी.
संघ के अध्यक्ष श्री अमृत मुथा, उपाध्यक्ष डॉ. चंदू सोजतिया एवं अनिल कोठारी, कोषाध्यक्ष प्रकाश बैद, सचिव धर्मेंद्र मुनोत एवं सहसचिव गिरीश मरलेचा सहित समस्त पदाधिकारियों तथा कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा समस्त समाजबंधुओं से अपील की गई है कि वे इस आयोजन में अपनी उपस्थिति दर्ज कर इस शुभ अवसर में भागीदारी निभाएं और कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएं.