अमरावतीमहाराष्ट्र

मराठा सेवा संघ के नवनिर्मित कार्यालय का लोकार्पण

समाज मजबूति के लिए सामूहिक प्रयास करने का आह्वान

दर्यापुर/दि.24-यहां के मराठा सेवा संघ शाखा नवनिर्मित कार्यालय का लोकार्पण समारोह नियोजित स्थान पर संस्थापक पुरुषोत्तम खेडेकर व पूर्व विधायक तथा शिवधर्म संसद सदस्य रेखा खेडेकर के हाथों हुआ. दर्यापुर-अमरावती रोड पर नियोजित स्थान पर हुए कार्यालय के लोकार्पण समारोह में मराठा सेवा संघ के विविध शाखा के पदाधिकारी बडी संख्या में उपस्थित थे.

जिजाऊ वंदना व प्रतिमा पूजन से कार्यक्रम की शुरुआत हुई. इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रूप में मराठा सेवा संघ के महासचिव चंद्रशेखर शिखरे, जिजाऊ सृष्टी संचालिका ज्योती शिखरे, राष्ट्रीय प्रवक्ता व व्याख्याता प्रेमकुमार बोके, जिजाऊ ब्रिगेड की प्रदेश अध्यक्ष सीमा बोके, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ.अश्विनी देवके, मराठा सेवा संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंदराव गावंडे, अमरावती पश्चिम जिजाऊ ब्रिगेड की जिलाध्यक्ष डॉ.अंजलि जवंजाल, पूर्व उपजिलाधिकारी मनोहर मडू, संभाजी ब्रिगेड के पूर्व जिलाध्यक्ष शुभम शेरकर सहित पदाधिकारी, महिला व पुरूष बडी संख्या में उपस्थित थे.

कार्यक्रम के आंरभ में तहसील शाखा अध्यक्ष शरद रोहणकर, कोषाध्यक्ष भास्कर पवित्रकार, सचिव मधुकर कुलट, सह सचिव विवेक कावडकर, उपाध्यक्ष साहेबराव जवंजाल, सदस्य उमेश लेंडे ने पुरूषोत्तम खेडेकर का स्वागत किया. इस अवसर पर खेडेकर ने समाज को मजबूत बनाने के लिए तहसील के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने सामूहिक प्रयास करने व संपूर्ण परिवार ने अपने समाज के लिए तन मन धन से दर्यापुर शाखा को योगदान देने का आह्वान किया.

कार्यक्रम में स्थानीय सेवा संघ के कार्यकर्ता रमेश शिंदे,प्रतिक सावरकर, अविनाश गहले, आकाश पुंडकर, कार्तीक येवले, विनोद टेवरे, रावसाहेब होले, अरुण चांदुरकर, दिपक बढे, राजेंद्र गायगोले, अमित हुतके,गजानन राव माहोरे, सीमा बोके, डॉ. अश्विनी देवके, डॉ.अंजली जवंजाल, प्रतिभा कावडकर, सारिका मानकर, डॉ. शुभांगी टोले, हर्षा बोंडे, सीमा लहाने, जयश्री चव्हाण, शकुंतला शिंदे, शिल्पा लोडम, कविता भांगे, संगिता गावंडे, शुभम शेरकर, अभिषेक देशमुख, अमर धोटे, नितेश मोरे, कौस्तुभ पानझाडे, राजेश तायडे, दर्शन शेरकर उपस्थित थे. इस समय स्व.प्रकाश पाटील पवित्रकार को श्रद्धांजलि अर्पित की गई. सभा का संचालन प्रा. गजानन चौखंडे ने किया. आभार मधुकर कुलट ने माना.

Related Articles

Back to top button