अमरावती

गौवंश संरक्षण यात्रा के कार्यालय का उद्घाटन

गौमाता की जय, राष्ट्रमाता घोषित करो के नारे

अनेक संतों की गरिमापूर्ण उपस्थिति
अमरावती/दि.5- आगामी 14 मई रविवार की दोपहर 4 बजे गांधी चौक से इर्विन चौक तक प्रस्तावित गौवंश संरक्षण यात्रा के कार्यालय का श्रीगणेश गत शाम अनेक संतों की गरिमापूर्ण उपस्थिति में प्रतीकात्मक दीप प्रज्वलन कर किया गया. गौमाता की जय की घोषणा से परिसर गूंज उठा था. इस समय संबोधन में शक्ति महाराज ने गौमाता को राष्ट्रमाता घोषित करने की मांग उठाई. उसी प्रकार यात्रा को अनुमति देने के लिए जिला प्रशासन का धन्यवाद भी किया.
राजकमल चौक के पास गोखल बंधु के बाजू में शुरु हुए कार्यालय उद्घाटन अवसर पर पं.पू. मोहनबाबा करंजीकर, पं.पू. डॉ. संतोषकुमार नवलानी, श्रीमान रणछोड कृष्णा दाजी, भाईसाहब ओंकार सिंहजी, श्यामबाबा निचत, सचिनदेव महाराज, महंत मनमोहनदास महाराज, मदनमोहनदास महात्यागी महाराज, माधवदास महाराज, रेखाबाई पाटिल किन्नर आखाडा महंत, मंगलाश्रीजी रामप्रियाजी माई, ब्रह्मचारी संदीप वैद्य महाराज, नीलेश मुनीजी महाराज हैदराबाद आदि के संग गौरक्षण संस्था के अध्यक्ष एड. आर.बी. अटल, गोकूलम गौरक्षण के विनयजी बोथरा, एड. प्रशांत देशपांडे, दिनेश सिंह, संतोष गहरवार, सुरेखा लुंगारे आदि प्रमुखता से उपस्थित थे.
उल्लेखनीय है कि इस यात्रा का आयोजन सकल हिंंदू समाज ने किया है. इसके मार्गदर्शक एड. प्रशांत देशपांडे, एड. रोहित कलोती, एड. प्रतीक पाटिल, एड. सुनील मिश्रा, एड. अतुल सोहनी, एड. श्रुति मेहता है.
यह भी उल्लेखनीय है कि गौवंश संरक्षण यात्रा का उद्देश्य महाराष्ट्र में लागू गौवंश की हत्या पर पाबंदी कानून पूरे देश में लागू करने और इसके प्रभावी रुप से क्रियान्वयन पर जोर देेने की मांग बुलंद करने आयोजित है. आयोजक हिंदू समाज के अधिकाधिक लोगों को जोडने का आवाहन कर रहे हैं.

Related Articles

Back to top button