कृषि उपज मंडी में किसानों के निवास व्यवस्था का शुभारंभ
प्रशासक महेंद्र चव्हाण के हाथों की गई शुरुआत
अमरावती/दि.26- गणतंत्र दिवस के अवसर पर गुरुवार 26 जनवरी को अमरावती कृषि उपज मंडी में किसानों के निवास व्यवस्था का शुभारंभ मंडी के प्रशासक तथा जिला उपनिबंधक महेंद्र चव्हाण के हाथों किया गया.
अमरावती कृषि उपज मंडी व्दारा किसानों के हितार्थ अनेक योजनाओं पर अमल किया जा रहा है. इसमें अब नाममात्र शुल्क में किसानों के लिए मंडी परिसर के विलासनगर स्थित मुख्य अनाज यार्ड में निवास की व्यवस्था की गई है. मंडी में कृषि माल बिक्री के लिए लाने पर उस माल की तोलाई में देरी होने पर किसान बंधुओं को गांव लौटने में दुविधा का सामना करना पडता था अथवा शहर में मुक्काम के लिए काफी खर्च करना पडता था. मंडी प्रशासन की यह बात ध्यान में आते ही किसान बंधुओं के लिए केवल 10 रुपए शुल्क में रात मुक्काम की सुविधा कर दी गई. मुक्काम करने वाले किसानों के लिए सभी प्राथमिक सुविधा मंडी में उपलब्ध कर दी गई है. किसान निवास से सटकर शिवभोजन व्यवस्था भी शुरु है. इसका लाभ मंडी में कृषिमाल बिक्री के लिए लाने वाले किसानों को लेने का आवाहन प्रशासक महेंद्र चव्हाण ने उद्घाटन अवसर पर किया. इस अवसर पर समिति के सचिव दीपक विजयकर, पूर्व संचालक गोपाल राणे, पूर्व सचिव वी.बी. हेरोले तथा किसान, कर्मचारी, अडतिया, खरीददार और कामगार बंधु बडी संख्या में उपस्थित थे.