अमरावतीमहाराष्ट्र

चित्रा चौक पर तृतीय अर्हम जल मंदिर का लोकार्पण

अर्हम युवा सेवा ग्रुप का उपक्रम

अमरावती/दि.3-परमात्मा की असीम कृपा से राष्ट्रसंत परम गुरुदेव श्री नम्रमुनि महाराज साहेब की प्रेरणा से अर्हम युवा सेवा ग्रुप द्वारा कड़ी धूप में नागरिकों की शीतल जल से प्यास बुझाने हेतु चित्रा चौक पर स्थित श्री विजय भाई धुवाविया के प्रतिष्ठान धोराजीवाला के प्रांगण में गुढ़ी पाड़वा के शुभ दिन तृतीय अर्हम जल मंदिर का शुभारंभ किया गया. महा मानवता के इस अवसर पर सकल जैन समाज के अध्यक्ष महेश भाई कोठारी, समाज के वरिष्ठ जनों में गौसेवक चंद्रकांत भाई दामाणी, अंबापेठ जैन संघ के भूतपूर्व मंत्री विपिन भाई संघाणी, कोषाध्यक्ष गिरीश भाई देसाई, सेवा भावी जीवदया प्रेमी सचिन भाई एवं संजयभाई संगई, विजय भाई धुवाविया, नितिन भाई धुवाविया, देवांग भाई धुवाविया, आशा बेन देसाई, मीता बेन कोठारी, सपना दीदी संगई आदि मान्यवरों की प्रमुख उपस्थिति में सर्वप्रथम परमात्मा व परम गुरुदेव के श्री चरणों में भाव वंदन प्रेषित करते हुए नमस्कार महामंत्र, महाप्रभावक श्री उवसग्गहरं स्तोत्र, अर्हम स्मरण, वंदे मुणिसुव्वय, लोगस्स पाठ, विश्व के सभी जीवों का शुभ हो,मंगल हो,कल्याण हो की शुभ भावना प्रसारित करते हुए, समूह में मंगलपाठ श्रवण करते हुए उपस्थित सभी मान्यवरों के करकमलों से रिबन खोलकर अर्हम जल मंदिर का लोकार्पण किया गया. विजय भाई धुवाविया द्वारा पेड़े का प्रसाद अर्पण कर सबका मुंह मीठा कराने के साथ उपस्थित सभी मान्यवरों को नाश्ता भी कराया गया.
मानव कल्याण के इस महा प्रकल्प को अर्हम सेवक निमिष भाई संघाणी, विकास भाई देसाई, निमिष भाई दामाणी, भव्य भाई धुवाविया, रेखा दीदी शाह, दर्शना दीदी मेहता व डॉ. दीपिका दीदी दामाणी आदि ने मिलकर सफल बनाया.

Back to top button