अमरावती

कल तीन दिवसीय प्रॉपर्टी एक्सपो का उद्घाटन

शहर के नामांकित बिल्डर होंगे शामिल

  • होटल ग्रैण्ड महफिल में होगा आयोजन

अमरावती/दि.10 – अमरावती बिल्डर एसोसिएशन की ओर से शुरू किये जा रहे तीन दिवसीय प्रॉपर्टी एक्सपो का उद्घाटन कल 11 मार्च को सुबह 11.30 बजे होटल ग्रैण्ड महफिल के रूबी हॉल में किया जाएगा. कार्यक्रम के उद्घाटक के स्थान पर जिलाधीश पवनीत कौर रहेंगी. प्रमुख अतिथी के रूप में मनपा आयुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर उपस्थित रहेंगे. यह प्रॉपर्टी एक्स्पो 11 से 13 मार्च की सुबह 10 से रात 8 बजे तक शुरू रहेगा.
इस प्रॉपर्टी एक्स्पो में ग्राहकों को एक ही छत के नीचे शहर के विविध इलाकों में फ्लैट खरीदी करने में आसानी होगी. इस प्रॉपर्टी एक्स्पो में अमरावती शहर के क्रेडाई संस्था बिल्डर का भी स्टॉल रहेगा. क्रेडाई संस्था संपूर्ण देश में प्रसिध्द है. पारदर्शिता और ग्राहकों का दिल जीतनेवाली यह संस्था संपूर्ण देश में जानी जाती है. ग्राहकों को फ्लैट से संबंधित सभी कागजात स्टॉल पर दिखाये जायेंगे. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, एचडीएफसी, होम लोन, बैंक ऑफ बडौदा के स्टॉल भी रहेंगे.
इसके अलावा एफ्को पेंटस्, सुप्रीम पाईप, लिफ्ट आदि निर्माण कार्य में उपयुक्त मटेरियल स्टॉल पर उपलब्ध रहेंगे. प्रॉपर्टी एक्स्पो में जोग महाजन, जोशी बिल्डर्स एण्ड एसो., अंशुमन बिल्डर्स, पर्वतकर बिल्डर्स, एहसास बिल्डर्स, वसावी वेन्चेर, श्री गजानन बिल्डर एण्ड डेवलपर्स, पृथु तारा प्रोजेक्ट प्रा.लि., जीकेपी एसोसिएटस्, विवांता इन्फिनिटी प्रा.लि., वंदन इन्फ्रा प्रोजेक्ट प्रा.लि., विशालाक्षी ग्रुप, महल्ले कन्स्ट्रक्शन, अंबर बिल्डर्स एण्ड डेवलपर्स, गोविंदा ग्रुप, निलेश एसोसिएशन, केशव कन्स्ट्रक्शन, शार्दुल एसोसिएटस्, एसएसबी एसोसिएटस्, अंबर बिल्डर्स आदि बिल्डर्स शामिल होंगे. इस प्रॉपर्टी एक्स्पो का लाभ लेने का आवाहन अध्यक्ष संजय पर्वतकर, सचिव रविंद्र गोरटे, समन्वयक नीलेश ठाकरे व क्रेडाई के महाराष्ट्र के पदाधिकारी राम महाजन की ओर से किया गया है.

Back to top button