अमरावती

वृक्ष धन ग्रंथ का पालकमंत्री के हाथों उद्घाटन

पर्यावरण की सुरक्षा करने की दी सलाह

अमरावती/प्रतिनिधि दि.७ – पर्यावरण का संतुलन बिगड़ने पर अनेक आपदाएं आती है. इन आपदाओं से निपटने के लिए सभी को पर्यावरण का संतुलन बरकरार रखने का बीड़ा उठाने के साथ ही पर्यावरण की सुरक्षा पर ध्यान देने की सलाह राज्य की महिला व बालविकास मंत्री तथा पालकमंत्री एड. यशोमती ठाकूर ने दी.
सेवानिवृत्त वन कर्मचारी संगठन की ओर से पर्यावरण दिन निमित्त पूर्व वन अधिकारी स्व. विजय भोसले के वृक्ष धन किताब का प्रकाशन पालकमंत्री के हाथों किया गया. इस अवसर पर संध्या भोसले, संजय जगताप, वनाधिकारी राजेन्द्र पवार, अशोक कविटकर, श्याम मकरमपुरे, संजय निंभोरकर, संतोष धापड, हरिभाऊ मोहोड आदि उपस्थित थे. वन विभाग की ओर से वृक्ष संवर्धन अंतर्गत फल्ली बीज किट का वितरण किया. इस समय पार्डी की सरपंच वर्षा वानखडे, उपसरपंच प्रवीण ठवली, वणी-ममदापुर की सरपंच पुनसे, रामसेवक डंबाले, दीवानखेड के सरपंच खटाले, इंगोले, नांदगांव पेठ के जावेद इकबाल, मार्डा के ज्ञानेश्वर गावंडे आदि मौजूद थे.

Related Articles

Back to top button