नांदगांव खंडेश्वर/प्रतिनिधि दि.१४ – तहसील के वाटपुर में सामाजिक वनीकरण विभाग नांदगांव खंडेश्वर व्दारा आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम का उद्घाटन धामणगांव रेल्वे निर्वाचन क्षेत्र के विधायक प्रतापदादा अडसड के हाथों किया गया. इस समय प्रमुख अतिथि के रुप में जि.प. सदस्य रवि मुंदे, वनसंरक्षक डी.पी. निकम, विभागीय वन अधिकारी एन.सी. गोंडाणे, सहायक वनसंरक्षक जी.एन. पाटोले, दिलीप कापसीकर, बार्टी संस्था के वानखडे तथा गांववासी उपस्थित थे.
कार्यक्रम का प्रास्ताविक नांदगांव खंडेश्वर वनपरिक्षेत्र अधिकारी आशीष मोलेकर, संचालन वनरक्षक प्रवीण सगणे ने किया. इस वर्ष नांदगांव खंडेश्वर तहसील के वाटपुर में 20 हेक्टर क्षेत्र में 22220 पौधे, लोणी में 20 हेक्टर क्षेत्र पर 22220 पौधे व वाटपुर से अमरावती जिले की सीमा पर 5 हजार ऊंचा पौधारोपण किया गया. इस समय बड़ के पौधों का मान्यवरों के हाथों पूजन कर नीम, उंबर, पीपल, बड़, शिसू प्रजाति के पौधों का रोपण किया गया. वहीं वनरक्षक डी.पी. निकम ने मार्गदर्शन किया. कार्यक्रम को सफल बनाने सोमेश्वर घोडमारे, प्रवीण सगणे व रोप वाटिका के मजदूरों ने प्रयास किया.