अमरावती

धामणगांव बाजार समिति में तुअर खरीदी का शुभारंभ

६५११ रुपए प्रतिक्विंटल दाम

धामणगांव रेलवे / दि.2 – शहर के कृषि उपज बाजार समिति में नई तुअर खरीदी का शुभारंभ शनिवार को हुआ. ६५११ रुपए प्रतिक्विंटल दाम नई तुअर को मिल रहे है. तहसील के जलगांव आर्वी के किसान गणेश शेलके के हाथों शुभारंभ किया गया. गणेश ऑईल मिल ने बाजार समिति में निजी खरीदी में ६५११ भाव घोषित किया. इस समय आढतिया अशोक कांकरिया, व्यापारी मनिष केला, चंद्रशेखर पसारी, सचिव दिनेश गोमासे, समिति के यार्ड प्रमुख सुंदर तुपसुंदरे, राजेश तायडे, नितीन मांडवगणे, चंद्रपाल यादव, कविश मेटे, विनोद वसु उपस्थित थे. किसानों ने अपना माल बाजार समिति में बिक्री के लिए जाने का आह्वान सचिव दिनेश गोमासे ने किया है.

Back to top button