दो लॉन टेनिस मैदानों का जिलाधिकारी के हस्ते लोकार्पण
जिला प्रशासन की ओर से किया गया आयोजन
अमरावती/दि.15– शुक्रवार 14 जून को स्थानीय ऑफिसर्स क्लब में जिला वार्षिक योजना की मंजूर निधि से अंतरराष्ट्रीय दर्जे अत्याधुनिक दो लॉन टेनिस मैदानों का जिलाधिकारी कटियार के हस्ते जिला प्रशासन की ओर से लोकापर्ण समारोह संपन्न हुआ. इस प्रसंग पर जिलाधिकारी कटियार ने अपने संबोधन में कहा कि, अमरावती जिले के खिलाडियों ने राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त करने चाहिए. ऑफिसर्स क्लब में लॉन टेनिस मैदान अल्पकालवधि में निर्माण करने के बदले जिला क्रीडा अधिकारी गणेश जाधव व कार्यकारी अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग का विशेष अभिनंदन किया. लोकार्पण समारोह में जिलाधिकारी कटियार सहित मनपा आयुक्त देवीदास पवार भारतीय पुलिस सेवा के पंकज कुमावत का पुष्पगुच्छ भेंट करके सत्कार किया गया.
इस अवसर पर अतिरिक्त जिलाधिकारी सूरज वाघमारे, एसडीओ अनिल भटकर, तहसीलदार विजय लोखंडे, जिलाधिकारी कार्यालय के अधीक्षक डॉ. नीलेश खटके, नायक तहसीलदार डॉ. अरविंद मालवे, जिलाधिकारी के स्विय सहायक अनिस चेडें, ऑफिसर्स क्लब के अंकुश डहाके, उसी प्रकार लॉन टेनिस खेल के प्रशिक्षक मुकेश पारथकर,संजय चांदवानी, डॉ. प्रफुल्ल कडू, पार्थ ठाकरे, राहुल शर्मा, दीपक सोमैया,गजेंंद्र देशमुख,नवीन पाटिल, अनूज शाह, क्रीडा अधिकारी आरबी वडते, शुभम मोहतुरे आदि सहित खिलाड, पालक, नागरिक तथा बडी संख्या में क्रीडा प्रेमी उपस्थित थे.