विद्याभारती में विद्यार्थियों के टीकाकरण शिविर का उद्घाटन
अमरावती दि.11 – कक्षा 12वीं की मार्च माह में परीक्षा होने जा रही है. ऐसी स्थिति में किशोर आयु के विद्यार्थियों को कोरोना टीका लगाना बहुत जरुरी है, इस दृष्टि से स्थानीय विद्याभारती कनिष्ठ महाविद्यालय में आयोजित टीकाकरण शिविर का उद्घाटन किया गया.
इस शिविर का उद्घाटन महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ.प्रज्ञा येनकर के हस्ते हुआ. इस समय कनिष्ठ महाविद्यालय के उपप्राचार्य एच.के.सिसोदिया उपस्थित थे. कार्यक्रम में जिला अस्पताल की अधिपरिचारिका बाली खंडारे, वैशाली निमकर, शुभांगी लायसे, सुषमा नेतनराव, रत्नप्रभा पांचाले ने टीकाकरण की जिम्मेदारी निभाई. इसी तरह इस शिविर में महापालिका शिक्षा विभाग के शिक्षकों ने सहयोग किया. इस कार्यक्रम के आयोजन व नियोजन में विद्याभारती कनिष्ठ महाविद्यालय के सांस्कृतिक व प्रसिध्दि प्रमुख जे.एस.तोमर, राहुल कांबले, एम.बी.सिसोदिया व अन्य शिक्षकों का महत्वपूर्ण सहयोग मिला. टीकाकरण शिविर में 282 विद्यार्थियों ने लाभ लिया.