अमरावतीमहाराष्ट्र

वंचित बहुजन आघाडी के शाखा नामफलक का उद्घाटन

शाखा अध्यक्ष पद पर खंडारे की नियुक्ति

नांदगांव पेठ/दि.29– वंचित बहुजन आघाडी नांदगाव पेठ शाखा के नामफलक का उद्घाटन हाल ही में मान्यवरों की उपस्थिति में किया गया. शासकीय वसाहत में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में अनेक युवाओं ने पार्टी में प्रवेश कर बालासाहेब आंबेडकर के हाथ मजबूत करने की शपथ ली. इस अवसर पर शाखा अध्यक्ष के रूप में सूरज खंडारे की नियुक्ति की गई.
इस समय वंचित बहुजन आघाडी के जिलाध्यक्ष अशोक मोहोड, तहसील अध्यक्ष राहुल भालेराव, रघुनाथ मनोहरे, जिला सचिव नंदकुमार खंडारे, तहसील महासचिव चंदू मोहोड, बाबाराव गायकवाड,नांदगाव पेठ शाखा अध्यक्ष सूरज खंडारे आदि उपस्थित रहे. नांदगांव पेठ कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष पद पर श्याम मेश्राम, महासचिव अंकुश मोहोड, सचिव निखिल धुर्वे, तथा सदस्य के रुप में अजय कांबले, प्रेम कावरे, प्रदीप दाभाडे, प्रेम कांबले, गोपाल वानखडे, दिनेश कांबले, राजू गडलिंग, विजय गडलिंग, प्रकाश मेश्राम, विनोद कावरे, ईश्वर बागडे, विनोद खंडारे, बाबूलाल वानखडे, योगेश मेश्राम का चयन हुआ है.

Back to top button