मनपा संकुल में वंदन इन्फ्रा प्रोजेक्ट कार्यालय का उद्घाटन
सादगी के साथ परिजनों की उपस्थिती में हुआ शुभारंभ
अमरावती/दि.14 – शहर में शांतिपूर्ण इलाके गडगडेश्वर प्रवेशद्बार के समक्ष वंदनइन्फ्रा प्रोजेक्ट प्रा.लि. द्बारा वंदन पार्क का निर्माण किया जा रहा है. जिसके कार्यालय का मंगलवार को गुुढी पाढवा के शुभ मुहूर्त पर राजापेठ पुलिस थाने के पीछे स्थित मनपा संकुल में वंदन इन्फ्रा प्रोजेक्ट कार्यालय का सोशल डिस्टेंसिंग के साथ उद्घाटन किया गया. इस अवसर पर वंदन पार्क के सभी मैनेजिंग डायरेक्टर तथा उनके परिजनों ने उपस्थित रहकर फीता काटा.
स्थानीय राजापेठ पुलिस थाने के पीछे स्थित मनपा संकुल के ग्राऊंड फ्लोर पर वंदन इन्फ्रा प्रोजेक्ट कार्यालय स्थापित किया है. जिसका मंगलवार को सादगीपूर्ण माहौल में उद्घाटन किया गया. इस अवसर पर वंदन मैनेजिंग डायरेक्टर संजय हरवानी, प्रेमचंद हरवानी, संकल्प हरवानी, प्रमोद राठोड, वैशाली राठोड, प्रद्युमन राठोड तथा होटल ग्रेस इन के संचालक गौरीशंकर केशरवानी आदि प्रमुखता से उपस्थित थे. सभी की उपस्थिती में सर्वप्रथम कार्यालय का फीता काटकर शुभारंभ किया गया. पंडीत दीपक शर्माा के मंत्रोच्चारण के बीच भगवान की आरधना की गई. पश्चात राठोड परिवार के सुपूत्र प्रद्युमन राठोड तथा हरवानी परिवार के वरिष्ठ प्रेमचंद हरवानी का जन्मदिन रहने से मंगलवार को कार्यालय उद्घाटन के साथ केक काटकर दोनो का जन्मदिन मनाया गया. वंदन पार्क का निर्माण विगत डेढ माह पूर्व आरंभ हो चुका है.
इसमें वन बीएचके, टू बीएचके तथा ढाई बीएचके फ्लैट सिस्टिम का समावेश है. अत्याधुनिक सुविधाओं से लेस इस फ्लैट सिस्टिम में पीओपी के साथ मॉड्यूलर किचन व अन्य सुविधाएं ग्राहकों को दी जाएगी. मात्र कुछ ही दिनों में वंदन इन्फ्रा प्रोजेक्ट प्रा.ली. के वंदन पार्क को भरपूर प्रतिसाद मिल रहा है. यहां निर्माण से पूर्व ही बुकिंग शुरु हो चुकी है. विशेष यह कि वंदन पार्क में फ्लैट बुक करने वाले ग्राहकों को लोन की व्यवस्था भी करवाई जा रही है. वंदन इन्फ्रा प्रोजेक्ट कार्यालय से लेकर वंदन पार्क की साज सजावट में सचिन ठाकरे सहयोग दे रहे है. मंगलवार को उद्घाटन समारोह में इंडियन बैंक के मैनेजर संतोष सोरते, सुरेश सोनकुसरे, सतीश लांजेवार, रुपेश तिवारी, मुकेश मिरानी, ओम राठोड, आशीष वाऊ, सूरज पांडे, अनिल ढोले, सचिन दिवे, दत्ता मोहोड, स्नेहा साहू की उपस्थिती रही.