अमरावतीमहाराष्ट्र

शिवसेना महानगर द्वारा विविध शाखाओं का उद्घाटन

मनपा चुनाव के लिए शिंदे गुट वाली शिवसेना ने शुरु की तैयारी

अमरावती /दि.30– अमरावती मनपा के आगामी चुनाव को ध्यान में रखते हुए शिंदे गुट वाली शिवसेना के मुख्य नेता व उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के आदेशानुसार पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पूर्व विधायक अभिजीत अडसूल के मार्गदर्शन व पार्टी के महानगर प्रमुख संतोष बद्रे के नेतृत्व में अमरावती महानगर के विभिन्न वार्डों में पार्टी की शाखाओं का उद्घाटन किया गया.
इसके तहत पार्टी के उपशहर संगठक चेतन पिंजरकर व विभाग प्रमुख सूरज बघेकर के सहयोग से प्रभाग क्रमांक-17 इंदिरा नगर में शाखा प्रमुख मयूर पेठे, उपशाखा प्रमुख सचिन चंचाने, सचिव निखिल कुकडे व उपसचिव सुमित तलखंडकर, प्रभाग क्रमांक-19 रवि नगर-संकल्प विहार शाखा प्रमुख गोविंद अटालकर, उपशाखा प्रमुख सौरभ गावंडे, सचिव अक्षय वलोकर व उपसचिव आकाश विश्वकर्मा की नियुक्ति की गई.
इस अवसर पर शिंदे गुट वाली शिवसेना के महानगर प्रमुख राजेंद्र दारोकर, मधुकर शिंदे, युवा सेना जिला प्रमुख राम पाटिल, कामगार सेना, महासचिव वेदांत तालन, उपशहर प्रमुख अजय महल्ले व पंकज मुले, उपशहर संगठक चेतन पिंजरकर, विभाग प्रमुख सुरज बघेकर व अमर करेसिया सहित अनेकों पदाधिकारी, शिवसैनिक व परिसर के नागरिक बडी संख्या में उपस्थित थे.

Back to top button