अमरावती

प्रभाग क्रमांक 12 में विविध विकास कामों का लोकार्पण

अमरावती दि.25 – प्रभाग क्रं. 12 हमालपुरा यहां वीर तानाजी युवक क्रीडा मंडल के सामने के चौक को वीर तानाजी चौक का नाम दिया गया व मैदान पर पेविंग ब्लॉक, ओपन जीम, सीमेंट रास्ता, हायमास्ट लाईट इस प्रकार से 27 लाख रुपए की निधि के कामों का लोकार्पण किया गया.
इस अवसर पर महापौर चेतन गावंडे, भाजपा शहर अध्यक्ष किरण पातुरकर, नगर सेविका तथा भाजपा महिला आघाडी जिलाध्यक्षा जयश्री डहाके, ट्रांसपोर्ट सेल अध्यक्ष सचिन यादव व वीर तानाजी युवक मंडल के सभी पदाधिकारी, सदस्य तथा हमालपुरा निवासी उपस्थित थे.

Back to top button