अमरावती/दि.15- नादूंरा बु. स्थित गोकुलम गौरक्षण संस्था में आगामी 28 जुलाई को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के हस्ते पशुचिकित्सालय का लोकार्पण किया जाएगा. यह आयोजन सांसद डॉ. अनिल बोंडे, नवनीत राणा, विधायक बच्चू कडू, विधायक रवि राणा, विधाायक सुलभा खोडके, प्रवीण पोटे, यशोमति ठाकुर, गोसेवा आयोग अध्यक्ष शेखर मुंधडा की उपस्थिति में होने जा रहा है. उस दिन सवेरे 11 बजे आयोजित कार्यक्रम में पशु मोबाइल एम्बुलेंस तथा कबूतरखाना का भी लोकार्पण होगा.
कार्यक्रम में मुंबई के गिरीशभाई शाह, रतनभाई लोणावत, विजयभाई गोरा, जयेशभाई शाह, भरतभाई मेहता आदि विशेष रुप से आमंत्रित है. आयोजन में सभी गौ प्रेमियों से अवश्य उपस्थित रहने का अनुरोध संस्था के ट्रस्टी डॉ. हेमंत मुरके, डॉ. करुणा मुरके, विनय बोथरा, जसवंतराज लुनिया ने किया है. उल्लेखनीय है कि गोकुलम संस्था ने गौ सेवा विशेषकर बूढी, बीमार गायों की सेवा की मिसाल प्रस्तुत की है.