
अमरावती/दि.19-कठोरा नाका में 2016 से कार्यरत व्हरटेक्स टयूटोरियल्स के नये भवन का उद्घाटन उत्साहपूर्ण वातावरण में हुआ. यह कोचिंग क्लासेस कक्षा 11 वीं व 12 वीं और जेईई, सीईटी, नीट के लिए कोचिंग देती है. अनेक विद्यार्थियों ने पीसीएम और बायलोजी में शानदार सफलता अर्जित की है.
नये भवन उद्घाटन अवसर पर संचालिका नूतन ठाकरे शाहाकार, ऋषिकेश शाहाकार, हर्षल वानखडे, कल्पना वानखडे, किशोर वानखडे, कल्पना शाहाकार, सोपन शाहाकार उपस्थित थे.