अमरावती

टाइगर प्रोजेक्ट के सेमाडोह नाका पर प्रतीक्षालय का लोकार्पण

विधायक राजकुमार पटेल की उपस्थिति

अमरावती / दि. 27-विधायक राजकुमार पटेल साहब के निर्देश के अनुसार टाइगर प्रोजेक्ट के सेमाडोह नाका पर रात के रोके जाने वाले वाहनों के यात्रियों की सुविधा के लिए प्रतीक्षालय व स्वच्छता गृह की व्यवस्था की गई है. नाके पर खडे रहने वाले यात्री महिला, पुरूष व बालकों के लिए प्रतीक्षालय बनाया गया है. इस प्रतीक्षालय का लोकार्पध 26 जून को मेलघाट के विधायक राजकुमार पटेल के हाथों किया गया. इस अवसर पर विधायक पटेल ने मेलघाट टाइगर रिजर्व द्वारा निर्मित जैव विविधता मैप का विमोचन किया. इस बायोडायवर्सिटी मैप में मेलघाट की आदिवासी कला और जीवन शैली के साथ-साथ वन, वन्यजीव और पक्षी संरक्षण की पूरी जानकारी चित्रित है. इस कार्यक्रम के दौरान मेलघाट टाइगर रिजर्व की मुख्य वनसंरक्षक तथा क्षेत्र संचालक जयोति बॅनर्जी, उप वन संरक्षक दिव्या भारती, राजेश सेमलकर एवं बड़ी संख्या में अधिकारी-कर्मचारी एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित थे. इस अवसर पर हुई चर्चा के दौरान मुख्य रूप से मेलघाट के बाघ अभयारण्य क्षेत्र के भीतर सड़कों के निर्माण के लिए गैर-परमिट प्राप्त करने और मेलघाट के आदिवासी और गैर-आदिवासी ग्रामीणों और श्रमिकों के लिए सड़कों का निर्माण कराने के लिए विचार विमर्श किया गया. लोकार्पण अवसर पर ग्राम पंचायत सेमाडोह की सरपंच अनिता चिमोटे प्रमुखता से उपस्थित थी.

Related Articles

Back to top button