अमरावती

वेस्ट डिंकपोजर व गांडूल खत निर्मिती प्रकल्प का उद्घाटन

श्री शिवाजी कृषि महाविद्यालय का उपक्रम

अमरावती/ दि.28 – श्री शिवाजी शिक्षण संस्था व्दारा संचालित श्री शिवाजी कृषि महाविद्यालय यहां वेस्ट डिंकपोजर व गांडूर खत निर्मिती प्रकल्प का उद्घाटन संस्था अध्यक्ष हर्षवर्धन देशमुख की अध्यक्षता में व कार्यकारिणी सदस्य केशवराव मेतकर, उपाध्यक्ष नरेशचंद्र ठाकरे, गजानन पुडंकर, दिलीप बाबू इंगोले की उपस्थिति में केशवराव मेतकर के हस्ते किया गया. वेस्ट डिंकपोजर व गांडूर खत निर्मिती प्रकल्प सेंद्रीय कृषि का अनुसरण करते हुए केशवराव मेतकर के मार्गदर्शन में किया गया.
इस अवसर पर कार्यक्रम अध्यक्ष हर्षवर्धन देशमुख ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि, श्री शिवाजी कृषि महाविद्यालय एक आदर्श महाविद्यालय है यहां नए-नए उपक्रम चलाए जाते है. जिसमें महाविद्यालय के सभी शिक्षक व कर्मचारियों का सक्रिय सहभाग रहता है. कार्यक्रम में उपस्थित मान्यवरों व्दारा भी मार्गदर्शन किया गया. इस समय प्राचार्य डॉ. भिसे, प्राचार्य राजेश खाडे, प्राचार्य भारसाकले, प्राचार्य देशमुख तथा महाविद्यालय व संस्था के शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारी तथा महाविद्यालयीन विद्यार्थी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button