अमरावतीमहाराष्ट्र

नमूना चौक पर युवा सेना शाखा का उद्घाटन

उपजिलाप्रमुख रोहित धोटे का बढ रहा जनसंपर्क

अमरावती/दि.25– शिवसेना युवा सेना उपजिलाप्रमुख रोहित धोटे की संकल्पना से हिंदू हृदयसम्राट बालासाहब ठाकरे जयंती उपलक्ष्य में नमुना चौक पर युवा सेना शाखा का हाल ही में शानदार उद्घाटन किया गया। शिवसेना नेता दिनेश बूब ने शाखा का उद्घाटन किया.
युवासेना उपजिलाप्रमुख पद पर रोहित धोटे की नियुक्ती होने के बाद उनके व्दारा विविध उपक्रम चलाए जा रहे है. ऐसे में रोहित धोटे के बढते जनसंपर्क को देखते हुए उन्होंने नमुना चौक पर शिवसेना युवाशाखा स्थापित करने का निर्णय लिया. वरिष्ठों के मार्गदर्शन से बालासाहब ठाकरे जयंती पर दिनेश बूब के हाथों शाखा का शानदार उद्घाटन किया गया. इस अवसर पर दीपक धोटे, निलय पवड़े, डॉ. विजय वर्दीकर, संदीप डबरे, शेखर कोतवाल, संजय वासेवाय, अजय धोटे, निलेश वासेवाय, नरेश धोटे, प्रतीक धोटे, नयन धोटे, विनोद कलमकर, पीयूष धोटे, रूपेश गुल्हाने, अजय उसरेटे, शुभम सिसोदिया, करण बुंदेले, मोहित बुंदेले, प्रतीक धोटे, पिनाक शेनोडे, आकाश कोतवाल शांतनु भालेराव सहित परिसर के नागरिक बडी संख्या में उपस्थित थे.

Back to top button