अमरावती

राष्ट्रीय युवा दिन युवा सप्ताह का उद्घाटन कार्यक्रम

जिला क्रीड़ा अधिकारी कार्यालय व जिले की विविध संगठनाओं का उपक्रम

अमरावती/दि.13– क्रीड़ा व युवक सेवा संचालनालय, महाराष्ट्र राज्य पुणे अंतर्गत उपसंचालक, क्रीड़ा व युवक सेवा, अमरावती विभाग, जिला क्रीड़ा अधिकारी कार्यालय व अमरावती जिले के विविध संगठनाओं के संयुक्त तत्वावधान में मोर्शी रोड स्थित विभागीय क्रीड़ा संकुल में स्वामी विवेकानंद व राजमाता मां जिजाऊ के जन्मदिन निमित्त प्रतिमा का पूजन, माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन, उदघाटन कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि प्रा. दिनेश सूर्यवंशी, प्रा.सागर देशमुख, भुषण फरतोडे, अपूर्व वानखडे, आयपीएल रणजी क्रिकेट खिलाड़ी के हाथों ऑनलाईन पद्धति से किया गया. पश्चात फूलों के पौधे देकर अतिथियों का स्वागत किया गया.
कार्यक्रम का संचालन व प्रास्ताविक क्रीड़ा अधिकारी बी.एस. महानकर ने व आभार प्रदर्शन जिला संगठक वैशाली घोम ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने क्रीड़ा व युवक सेवा, अमरावती विभाग, अमरावती व जिला क्रीड़ा अधिकारी कार्यालय के संतोष विघ्ने, संजय कथलकर, प्रवीण टेकाडे, परमेश्वर ठाकरे, संजय मनवर, वैभव पातुर्डे, गणेश तांबे, किरण धवने, शुभम मोहतुरे, अकिल शेख, अमोल लांडे, संतोष खारोडे, राहुल महिंगे, निलेश जाधव ने परिश्रम किया. पश्चात युवा दिन व युवा सप्ताह अंतर्गत निबंध स्पर्धा, वक्तृत्व स्पर्धा, चित्रकला स्पर्धा, प्रश्नमंजुषा आदि कार्यक्रमों का ऑनलाईन आयोजन किया जाएगा. जिले के युवक-युवतियों से कार्यक्रम का लाभ लेने का आवाहन उपसंचालक शेखर पाटील, जिला क्रीड़ा अधिकारी चंद्रकांत उप्पलवार ने किया है.

Related Articles

Back to top button