अमरावती

आशा व समूह प्रवर्तकों को प्रोत्साहन भत्ता दिया जाए

आयटक का जिलाधीश को ज्ञापन

अमरावती/ दि.14 – नगर पंचायत, नगर परिषद स्तर पर कोविड-19 के काम करने वाले आशा व समूह प्रवर्तकों को प्रोत्साहन भत्ता देने के साथ ही अन्य मांगों को लेकर आयटक की ओर से जिलाधिकारी को निवेदन दिया गया.
निवेदन में बताया गया है कि केंद्र व राज्य सरकार की ओर से कोविड-19 टीकाकरण प्रक्रिया पूरी करने के लिए हर घर दस्तक योजना चलाई जा रही है. इस योजना अंतर्गत आशा व समूह प्रवर्तकों को कोविड टीकाकरण नहीं करवाने वाले व टीकाकरण करा चुके लोगों का सर्वे कर उनकी जानकारी तैयार रखने, टीकाकरण सत्र में मौजूद रहने व टीकाकरण के लिये लाभार्थियों को बुलाकर लाने जैसे महत्वपूर्ण काम आशा सेविका व समूह प्रवर्तकों को करना पड रहा है, लेकिन उनके कार्य का उचित मुआवजा नहीं दिया जा रहा है. शहर व ग्रामीण इलाकों की आशा व समूह प्रवर्तकों को कोविड टीकाकरण सत्र का 200 रुपए मुआवजा दिया जाए, नप, नगर परिषद, मनपा स्तर पर काम करने वाली आशा व समूह प्रवर्तकों को 1 हजार रुपए प्रोत्साहन भत्ता दिया जाए आदि मांग की गई. निवेदन सौंपते समय वंदना वाकडे, सोनल टिकले, प्रफुल्ल देशमुख उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button