अमरावती

सत्कार से मिलता प्रोत्साहन- कालाणी

माहेश्वरी पंचायत व्दारा मेधावी विद्यार्थियों का स्नेहिल अभिनंदन

* मोहनलाल डागा और प्रभादेवी डागा की स्मृति में आयोजन
अमरावती/दि.26- बच्चों को आगे बढने के लिए हमें लगातार उन्हें प्रोत्साहित करना चाहिए. छात्र जीवन में मिलने वाली सफलता बच्चों को आगे बढने के लिए प्रोत्साहित करती है. किंतु हम अगर बच्चों की कार्यो की सराहना नहीं तो उनमें आगे बढने का उत्साह नहीं रहता. इसलिए इस प्रकार के सत्कार समारोह का आयोजन उन्हें आगे बढने के लिए प्रेरित करता है. परंतु बच्चों को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि अर्जित किया गया ज्ञान हमें परिवार हित में इस्तेमाल किया जाये तो हम अपने परिवार के प्रति अपने कर्तव्य को अच्छी तरह निभा सकते हैैं, ऐसा प्रतिपादन मोहनलाल सामरा मोंटेसरी स्कूल की मुख्याध्यापिका विजया कालाणी ने किया.
रविवार को स्थानीय धनराज लेन स्थित माहेश्वरी भवन में माहेश्वरी पंचायत अंतर्गत स्व. प्रभादेवी डागा व स्व. मोहनलाल डागा की स्मृति में समाज के मेधावियों का सत्कार समारोह का आयोजन किया गया था. इस अवसर पर वे बोल रहे थे. कार्यक्रम में माहेश्वरी पंचायत के पूर्व सरपंच केसरीमल झंवर, सदस्य बिहारीलाल बूब, नंदकिशोर भूतडा, सेंट्रल बैंक के पूर्व सेवानिवृत्त सीनियर मैनेजर देवकिसन टवाणी, शीतल डागा, माहेश्वरी महिला मंडल की सचिव पूजा तापडिया आदि प्रमुखता से उपस्थित थे.
इस अवसर पर देवकिसन टवाणी ने कहा कि, बच्चों को शिक्षा के साथ अपने परिवार के प्रति कर्तव्य का पालन करना चाहिए. अपने परिवार से दूरी बनाने का प्रयास न करें. करियर के साथ अपने परिवार की जिम्मेदारियों का पालन करने का प्रयास करने की सलाह उन्होंने दी. कार्यक्रम में अन्य अतिथियों ने भी अपने समयोचित विचार व्यक्त कर विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी. साथ ही उन्हें भविष्य के लिए इसी प्रकार कार्य करते हुए आगे बढने का, समाज का नाम रोशन करने का आह्वान किया. इस समय डागा परिवार की ओर से दिनेश डागा ने सभी का आभार व्यक्त कर मेधावियों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी. प्रस्तावना पंचायत के सचिव सुरेश साबू ने रखी.
मेधावी विद्यार्थियों के सत्कार समारोह में कक्षा 12वीं के छात्रों में चिराग चांडक, राजन साबू, सिद्धेश राठी, माधव चांडक, वरुण चांडक, वेद झंवर, निधि चांडक, निकुंज चांडक, वेदिका कासट, केशव राठी, रुचिका काकाणी, सुहानी डागा, तनिष लढ्ढा, राधेय झंवर, अश्वत गट्टाणी, वेद मुंधडा, गौरव राठी, पार्थ सारडा, कक्षा 10वीं के पूर्वेश डागा, ऋषि कोठारी, प्रीति झंवर, लक्ष्य मालाणी, आदर्श चांडक, धारा हरकुट, खुशी बजाज, नमामी मंत्री, रिद्धि सोमाणी, राधेय बूब, रिद्धि टवाणी, इशिता चांडक, देवेंद्र टावरी, कृष्णा राठी, आयूषी सादाणी, राघव लढ्ढा, श्रेया डागा, निधि राठी, तनिशा मुंधडा, भुवन गांधी के अलावा विविध परीक्षा में सफलता हासिल करने वालों में सीए परीक्षा मे पूरे देश से अव्वल आने वाली सीए मीनल लाहोटी, सीए राहुल चांडक, सीए माधुरी अट्टल, सीए राधिक राठी, सीए दीपेश झंवर, विदर्भ से अव्वल रहे सीए श्रेयस भंडारी, बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी की उपाधि प्राप्त डॉ. राधिका राठी, नागपुर के डोंगरी से एमबीबीएस की पढाई पूर्ण करने वाले डॉ. जय झंवर, औरंगाबाद से एमबीबीएस की पढाई पूर्ण करनेवाली डॉ. सुरभि सोनी, 13 साल की आयु मेें जनउपयोगी किताबों का प्रकाशन कर इंडिया बुक ऑफ वर्ल्ड में रिकार्ड में नाम दर्ज करने वाले आरव कलंत्री, अमेरिका से सीएफए उपाधी प्राप्त करने वाले वेदांत हेडा, होमीभाभा बाल वैज्ञानिक स्पर्धा में चमकी छात्रा तनीषा चांडक, सीईटी में 98.41 पर्सेनटाइल लानेवाले मधुर झंवर, नीट में 98 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले चेतन कासट का सत्कार किया गया. संचालन संजय राठी और वैष्णवी लढ्ढा ने किया.

Related Articles

Back to top button