अमरावती / प्रतिनिधि दि.25 – जिले के ग्रामीण क्षेत्र में खेत में चने की फसल काटकर लगाई गई गंजी से चना चुराकर ले जाने की घटनाएं बढने लगी है. कल एक ही रात नांदगांव खंडेश्वर तहसील के फुबगांव और लोणी थाना क्षेत्र के खल्लार बालाजी में चना चोरी की दो शिकायतें दर्ज हुई. इन दो घटनाओं में चोर 14 हजार का चना लेकर भाग गए.
फुबगांव निवासी अरुण पुंडलिक कांबले का गांव में ही खेत है. उन्होंने खेत में चने की फसल काटकर गंजी लगाई थी. किसी अज्ञात चोर ने कल 24 फरवरी को 4 कट्टे चना चुरा लिया. चोरी गए चने की कीमत 9 हजार रुपए बताई गई है. एक अन्य घटना में लोणी थाना क्षेत्र के तहत आने वाले उत्तमसरा निवासी दिलीप पांडुरंग वर्हाडे का खल्लार बालाजी में खेत है. उन्होंने खेत में चने की गंजी लगाकर रखी थी. उसमें से अज्ञात चार चोरों ने 5 हजार रुपए का चना चुरा लिया. लोणी पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज किया है.