अमरावतीविदर्भ

शिक्षक समेत दो लोगों से २ लाख की ठगी दस्तूर नगर व क ठोरा खूर्द की घटना

नौकरी लगाने व वाहन खरीदने के नाम पर लूटा

प्रतिनिधि/ दि.१८

अमरावती– लॉकडाउन शुरु होने के बाद से चोरी, लूटमारी की घटना के साथ ही ऑनलाइन तरीके से ठगबाजी करने की घटनाएं काफी तेजी से बढ रही है. आज फिर एक व्यक्ति को नौकरी लगाने और एक को वाहन खरीदी के नाम पर दो लाख रुपए से ठग लिए जाने की घटना यहां के दस्तूर नगर व कठोरा खूर्द में घटी. सायबर सेल पुलिस ने दोनों ही मामले में अपराध दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु की है. शिकायतकर्ता पवन श्यामराव सुरवाडे (२३,कठोरा खूर्द) ने सायबर सेल पुलिस थाने में दी शिकायत में बताया कि उन्होंने ओएलए्नस साइड पर एक वाहन देखा. उसपर उपलब्ध नंबर के आधार पर चार अज्ञात लोगों से चर्चा की. सौदा तय होने के बाद अज्ञात आरोपी ने ऑनलाइन रुपए भेजने को कहा. शिकायतकर्ता ने १ लाख ४ हजार ८९० रुपए अज्ञात आरोपी के बैंक खाते में ऑनलाइन तरीके से भिजवाये मगर आरोपियों ने वाहन न भेजते हुए शिकायतकर्ता से फोन पर बात करना भी बंद कर दिया. धोखाधडी होने की बात सामने आते ही उन्होंने सायबर सेल पुलिस थाने में शिकायत दी. इसी तरह शिकायतकर्ता मंगेश मनोहर बक्षी (५७, दस्तूर नगर) यह शिक्षक ने सायबर सेल पुलिस थाने में दी शिकायत में बताया कि उन्होंने उनकी बेटी के नौकरी के लिए साइन डॉट कॉम पर रजिस्ट्रेशन करवाया. इसके बाद उन्हें एक अज्ञात मोबाइल नंबर धारक का फोन आया. उसने नौकरी लगाने का प्रलोभन देकर ऑनलाइन तरीके से ८८ हजार २७० रुपए ढग लिए. इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर ढगबाज आरोपियों की खोज शुरु कर दी है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button