तिवसा बस डिपो पर दुपहिया वाहन चोरी की वारदाते बढी
सीसीटीवी कैमरे और सुरक्षा रक्षक की व्यवस्था करने की मांग
तिवसा /दि. 11– तिवसा तहसील के मोझरी पुलिस चौकी से सटकर स्थित बस डिपो से 4 जनवरी को किसी अज्ञात ने दुपहिया चुरा ली. मोझरी निवासी चेतन डेहनकर ने हमेशा की तरह एमएच 27-बीपी-9632 क्रमांक की दुपहिया बस डिपो परिसर में रखी थी. लेकिन वह दुपहिया चोरी हो गई. इस कारण डेहनकर की शिकायत के आधार पर तिवसा पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
मोझरी, तिवसा बस डिपो से हर दिन सैकडों विद्यार्थी, शासकीय तथा निजी कर्मचारी व अन्य यात्री सफर करते है. इस कारण हर कोई अपने दुपहिया वाहन बस डिपो परिसर में रख एसटी बस से आगे का सफर शुरु करते है. लेकिन एसटी महामंडल की तरफ से सुरक्षा की कोई भी उपाययोजना न किए जाने से शातीर चोर घटनाओं को अंजाम आसानी से देते है. राष्ट्रीय महामार्ग से सटकर स्थित मोझरी के इस बस डिपो पर यात्रियों की हमेशा भीड रहती है. गुरुकुंज यह विख्यात तीर्थक्षेत्र रहने से यहां श्रद्धालुओं की आवाजाही लगी ही रहती है. तिवसा यह तहसील स्थल है. तिवसा बस डिपो में सीसीटीवी की सुविधा रही तो भी वह काफी नाममात्र है. इस दृष्टिकोन से एसटी महामंडल ने संपूर्ण बस डिपो परिसर सीसीटीवी कैमरे ने रखना चाहिए और कायमस्वरुप सुरक्षा रक्षक की व्यवस्था करने की मांग नागरिकों द्वारा की जा रही है.
* पुलिस चौकी नाममात्र
मोझरी विकास प्रारुप अंतर्गत निर्माण की गई मोझरी पुलिस चौकी की इमारत पिछले अनेक साल से निर्मनुष्य है. जिस इमारत से आम नागरिकों की रक्षा होनी चाहिए, उसी इमारत को आज सुरक्षा की आवश्यकता है.