अमरावती

कर्मचारियों को मिलनेवाली चिकित्सकीय सुविधा में कोरोना को भी शामिल करे

वैद्यकीय प्रतिपूर्ति की सूची में एसपीओ-२ के लेवल की शर्त रद्द करे

  • महाराष्ट्र राज्य प्राथमिक शिक्षा समिति की मांग

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१५ – चिकित्सकीय प्रतिपूर्ति की सूची में कोरोना का समावेश करते समय एसपीओ-२ (ऑक्सीजन का स्तर) ९५ से कम होने की शर्त लगाई गई है. जिसके कारण चिकित्सकीय प्रतिपूर्ति का लाभ मिलने में अडचने आने की संभावना है. अत: शासन निर्णय में यह शर्त रद्द करे, ऐसी मांग भी महाराष्ट्र राज्य प्राथमिक शिक्षक समिति की ओर से की गई है.
आक्सीजन की आवश्यकता बढ़ गई है. जिले में आक्सीजन आपूर्ति कम हो रही है. शरीर में ऑक्सीजन की कमी होने से मृत्यु की संख्या बढ़ रही है. जिसमें अनेक शिक्षको ने अपनी जान गंवाई है.
राज्य सरकारी कर्मचारियों को मिलनेवाला वैद्यकीय खर्च की प्रतिपूर्ति की सूची में कोरोना का समावेश किया गया है. इस संबंध में शासन निर्णय राज्य शासन की ओर से निर्गमित किया गया है. राज्य शासन के इस निर्णय का शिक्षक समिति ने स्वागत किया है.
राज्य सरकारी कर्मचारी व उनके परिवार का गंभीर बीमारी के लिए निजी अस्पताल में होनेवाले उपचार के लिए खर्च की वैद्यकीय प्रतिपूर्ति शासन की ओर से की जाती है. उसी प्रकार कर्मचारियों की मिलनेवाली वैद्यकीय प्रतिपूर्ति की बीमारी की सूची में कोरोना का समावेश किया जाए, ऐसी मांग महाराष्ट्र राज्य प्राथमिक शिक्षक समिति सहित अनेक शिक्षक व कर्मचारी संगठन की ओर से की गई है.
शासन ने लिए गये इस निर्णय का महाराष्ट्र राज्य प्राथमिक शिक्षक समिति के जिलाध्यक्ष गोकुलदार राउत व महासचिव संभाजी रेवाले सहित राजेश सावरकर, मनिष काले, सरीता काठोले , योगिता जिरापुरे, सुषमा वानखडे, भावना ठाकरे आदि ने स्वागत किया है.

Related Articles

Back to top button