अमरावती

रास्ते के साथ नाली, पेविंग ब्लॉक का अंदाजपत्रक में समावेश करे

वैसा न करने पर अभियंता के खिलाफ लापरवाही की कार्रवाई की जाएगी

निगमायुक्त आष्टीकर ने जारी किये आदेश
अमरावती- दि.27  महापालिका ने अब रास्ते के अंदाजपत्रक प्रस्तुत करते समय रास्ते के साथ सडक किनारे निकृष्ट पानी बहाकर ले जाने वाली नाली, पेविंग ब्लॉक व रास्ते के चौडाईकरण आदि कामों का एकत्रित समावेश कर अंदाजपत्रक प्रस्तुत करे, ऐसा आदेश निगमायुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर ने दिये है. संबंधित अभियंता ने ऐसा नहीं किया तो व्यक्तिगत जिम्मेदार समझकर उसके खिलाफ लापरवाही की कार्रवाई की जाएगी, ऐसे निर्देश भी उन्होंने दिये.
प्रवीण आष्टीकर ने इस बारे में दी सूचना के अनुसार महापालिका अंतर्गत विभिन्न रास्तों के कामों के अंदाजपत्रक तैयार किये जाते है और उसे मंजूर कराने कार्यालय में प्रस्तुत किये जाते है, मगर रास्ते के काम करते समय केवल रास्ते के काम का अंदाजपत्रक तैयार किया जाता है. इसके कारण रास्ते कम वक्त में ही खराब हो जाते है और सरकारी निधि बेफिजुल खर्च होती है. रास्ते के अंदाजपत्रक तैयार करते समय अगर रास्ते के बाजू में निकृष्ट पानी की नाली, पेविंग ब्लॉक और रास्ते के चौडाईकरण आदि कामों का समावेश एकसाथ नहीं किया तो निश्चित ही रास्ते की कम अवधि में हालत खराब होगी. जिसके कारण सभी संंबंधित अभियंता अब रास्ते के काम के बारे में अंदाजपत्रक तैयार करते समय तीनों बातों का समावेश कर अंदाजपत्रक तैयार करे, ऐसा न करने पर संबंधित अभियंता को व्यक्तिगत तौर पर जिम्मेदार माना जाएगा और उसके खिलाफ लापरवाही बरतने की कार्रवाई की जाएगी, ऐसी भी सूचना निगमायुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर ने दी.

Related Articles

Back to top button