अमरावतीमहाराष्ट्र

ज्वार का ई-फसल निरीक्षण में करें समावेश

विधायक बलवंत वानखडे की जिलाधीश से मांग

दर्यापुर/दि.16-अमरावती जिले में इस बार के रबी सीजन में अधिकांश किसानों ने ज्वार फसल की बुआई की थी. कुछ किसानों के ज्वार की फसल खेत में खडी है तथा कुछ किसानों के खेत में अच्छा उत्पादन हुआ है. ज्वार का ई-फसल निरीक्षण में समावेश कर नाफेड के माध्यम से खरीदी करने की मांग विधायक बलवंत वानखडे ने जिलाधिकारी से की है.

निवासी जिलाधिकारी के माध्यम से जिलाधिकारी को दिए गए ज्ञापन में बताया कि, ज्वार फसल पारंपरिक फसल होने पर बदलते मौसम के कारण किसानों ने इस फसल की ओर मुंह फेरा था, परंतु इस साल रबी सीजन में ज्वार फसल की बुआई का क्षेत्र बढा है. जिन किसानों के पास सिचांई की सुविधा है, उन्होंने बडे पैमाने पर ज्वार की बुआई की, किंतु ज्वार फसल का ई-फसल निरीक्षण में समावेश नहीं रहने से जिन किसानों ने ज्वार फसल का उत्पादन लिया है, ऐसे किसान सरकार के विविध लाभ से वंचित है. हाल ही में हुई बेमौसम बारिश से यहां के किसानों की फसल का भारी नुकसान हुआ है, जिसमें ज्वार फसल का भी समावेश है. किंतु ज्वार फसल का ई-निरीक्षण में समावेश नहीं रहने से जिले की ज्वार की कुल बुआई और निश्चित उत्पादन का कोई लेखाजोखा सरकार के पास नहीं है. तथा ज्वार फसल की बिक्री कहां करें, इस बारे में किसान संभ्रम में है. इसलिए ज्वार की नाफेड के माध्यम से सरकारी गारंटी मॅलय से खरीदी करना आवश्यक है. इस संबंध में दर्यापुर निर्वाचन क्षेत्र के विधायक बलवंत वानखडे ने जिलाधिकारी सौरभ कटियार को निवासी जिलाधिकारी अनिल भटकर के माध्यम से ज्ञापन दिया तथा ज्वार ुसल का ई-फसल निरीक्षण में समावेश कर नाफेड के माध्यम से तुरंत सरकारी गारंटी मूलय से खरीदी करने की मांग की.

Related Articles

Back to top button