अमरावतीमहाराष्ट्र

संत गुलाबराव महाराज की जयंती दिनविशेष की सूची में करें शामिल

पूर्व विधायक बच्चू कडू की मांग

* सीएम फडणवीस को दिया पत्र
अमरावती/दि.13-महाराष्ट्र के महान संत श्री गुलाबराव महाराज की जयंती राज्य सरकार के दिनविशेष सूची में शामिल करने की मांग को अब राजनीतिक समर्थन मिल रहा है. वारकरी शिक्षण संस्था, तीर्थस्थल बेलोरा, चांदूर बाजर की ओर से की गई मांग को समर्थन देते हुए पूर्व विधायक बच्चू कडू ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पत्र प्रेषित किया है.
इस मांग के लिए संस्था के प्रसिद्धी प्रमुख माधुर्य विस्मय ठाकरे ने पहल की थी. इसके बाद इस प्रस्ताव को व्यापक समर्थन मिलकर संत गुलाबराव महाराज की विचारधारा की विरासत का और भी व्यापक प्रमाण पर जतन करने की समाज की अपेक्षा है. संत गुलाबराव महाराज ने कम आयु में ही 134 ग्रंथ लिखकर समाजप्रबोधन किया. उनका कार्य केवल धार्मिक ही नहीं, तो शैक्षणिक, सांस्कृतिक और वैज्ञानिक दृष्टिकोन से भी महत्वपूर्ण है. उन्होंने भक्ति, योग, वेदांत, संगीत, आयुर्वेद, और भाषाशास्त्र जैसे विषयों पर मौलिक साहित्यनिर्मिती की है. उनकी विचारधारा का प्रभाव विदर्भ तक ही सीमित न रहकर संपूर्ण महाराष्ट्र में पहुंचा है. माधुर्य ठाकरे ने उक्त मांग संबंध में कहा कि, संत गुलाबराव महाराज का साहित्य और विचारों की विरासत अगली पीढी तक पहुंचाने के लिए उनकी जयंती को राज्य सरकार के दिनविशेष सूची में स्थान मिलना जरूरी है. सरकार ने इस पर सकारात्मक विचार करने की मांग को अब राजनीतिक समर्थन मिलने से सरकार इस प्रस्ताव को कैसा प्रतिसाद देती है, इस ओर सभी का ध्यान लगा है.

Back to top button