अमरावतीमहाराष्ट्र

युवा प्रशिक्षण योजना में काम करने वाले युवकों को शासकीय सेवा में शामिल करें

शिवसेना के नेतृत्व में प्रशिक्षणार्थियों ने जिलाधीश को सौंपा ज्ञापन

अमरावती /दि.15– मुख्यमंत्री युवा कार्य प्रशिक्षण योजना में काम करने वाले प्रशिक्षणार्थी युवक और युवतियों को शासकीय सेवा में शामिल करने की मांग को लेकर शिवसेना के प्रकाश मारोटकर के नेतत्व में प्रशिक्षणार्थी युवकों ने शुक्रवार को जिलाधिकारी सहित जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन सौंपा.
राज्य के युवक-युवतियों को राज्यस्तर पर रोजगार देने की दृष्टि से मुख्यमंत्री युवा कार्य प्रशिक्षण योजना में शामिल होने का आवाहन किया था. राज्य के युवक-युवती इस योजना में शामिल हुए. उनकी 6 माह की कालावधि समाप्त हो गई है. इन प्रशिक्षणार्थियों को शासकीय काम का अनुभव हुआ. इस योजना का शासन निर्णय में दर्ज किये मुताबिक प्रशिक्षणार्थी की इच्छा रही, तो रोजगार देने की दृष्टि से संबंधित आस्थापना निर्णय ले सकती है. साथ ही प्रशिक्षण कालावधि जोडकर नौकरी अथवा रोजगार दे सकती है, ऐसा दर्ज था. तत्कालीन मुख्यमंत्री ने वैसा आश्वासन दिया था. इस कारण इस योजना में शामिल हुए युवकों का भविष्य का विचार कर सभी विभाग के इस योजना के प्रशिक्षणार्थियों को शासकीय योजना में शामिल करने की मांग का ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया. इस अवसर पर गौरव काकडे, अनिकेत आंबेडकर, श्रेयश संगोले, मयूर वाठोडकर, वैभव अलोने आदि उपस्थित थे.
* शासन आश्वासन पूर्ण करें
6 माह की प्रशिक्षण कालावधि समाप्त हो गई है. इस युवा कार्य प्रशिक्षण योजना में शामिल होने वाले युवकों को शासकीय सेवा में कायम करने का आश्वासन दिया था. इन युवकों के भविष्य का विचार कर शासन द्वारा दिये गये आश्वासन को पूर्ण करना चाहिए और उन्हें शासकीय सेवा में शामिल करें.
– प्रकाश मारोटकर,
शिवसेना.

Back to top button