अमरावती

शिक्षक आंतरजिला तबादलों में सभी जिलों का समावेश

10 प्रतिशत रिक्त पद की शर्त ली वापस

* प्रहार शिक्षक संगठना के प्रयास सफल
अमरावती/ दि.2 – आंतरजिला तबादलों की प्रक्रिया में 10 प्रतिशत पद रिक्त वाले जिप शिक्षकों का समावेश नहीं था. इस शर्त की वजह से अतिदुर्गम क्षेत्र के व कोकाण के शिक्षकों के आंतरजिला तबादले रुके हुए थे और सैंकडो शिक्षक तबादलों से वंचित थे. इस संदर्भ में प्रहार शिक्षक संगठना के प्रदेश अध्यक्ष महेश ठाकरे ने ग्रामविकास मंत्री हसन मुश्रिफ को निवेदन सौंपकर यह बात उनके निदर्शन में लायी, जिसकी गंभीर दखल लेते हुए मंत्री हसन मुश्रिफ ने 10 प्रतिशत रिक्त पदों की शर्त वापस लेते हुए अांतरजिला तबादलें में सभी जिलों का समावेश किया. जिसमें प्रहार संगठना के प्रयास सफल रहे.
ग्रामविकास मंत्री हसन मुश्रिफ ने प्रहार शिक्षक संगठना के निवेदन की दखल लेते हुए, सुधारित आदेश निकालने के निर्देश ग्रामविकास उपसचिव दलवी को दिए. जिसमें 1 जून को आखिरकार इस संदर्भ में सुधारित आदेश ग्रामविकास स्तर पर निर्गमित किए गए. इस संबंध में विसिंग सॅाफ्टवेयर कंपनी को 10 प्रतिशत से अधिक रिक्त पद रहने वाले जिलो सहित सभी जिलों का समावेश आंतरजिला तबादला प्रक्रिया में करने हेतु सूचित किया गया. अब तबादलों की प्रक्रिया में सभी जिलों का समावेश किए जाने से शिक्षकों को राहत मिलेगी.

Back to top button