* घर बैठे हल होगी लोगों की समस्या
अमरावती/दि.26 – राज्य सरकार द्बारा राज्य के प्रत्येक जिले में ‘सरकार आपके द्बार’ उपक्रम चलाया जा रहा है. इस अभियान की अमरावती जिले में भी शुरुआत हो गई है और इस अभियान को सफल करने हेतु जिला प्रशासन एक्शन मोड पर है. इसके तहत नागरिकों को आय के प्रमाणपत्र व अनुदान का लाभ घर पहुंच मिलेगा. साथ ही नागरिकों की समस्याएं घर बैठे हल होगी.
जिले में ‘सरकार आपके द्बार’ अभियान आगामी 15 जून तक तहसीलस्तर पर चलाया जाएगा. जिसके चलते नागरिकों को एक ही स्थान पर विविध योजनाओं का लाभ मिलेगा और उन्हें विविध सरकारी दस्तावेज भी तैयार करते हुए प्रदान किए जाएंगे. जिसमें आधार कार्ड, आय प्रमाणपत्र, घरकुल योजना, मनरेगा, कृषि सेवा केंद्र के परमिट, पीएम किसान योजना, नवमतदाता पंजीयन व दिव्यांग साहित्य वितरण जैसे विविध उपक्रमों का लाभ मिलेगा.
* क्या है ‘सरकार आपके द्बार’ योजना
सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी सर्वसामान्य नागरिकों तक पहुंचाने के साथ ही उन योजनाओं का लाभ नागरिकों को मिले. इस हेतु राज्य में ‘सरकार आपके द्बार’ अभियान चलाया जा रहा है.
* कई लोगों ने अब तक लिया लाभ
‘सरकार आपके द्बार’ उपक्रम अंतर्गत जिले के कई नागरिकों को अब तक विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया गया है और इस उपक्रम के तहत आगामी 15 जून तक जिला प्रशासन की ओर से जिले में विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.
* 15 जून तक चलाया जाएगा अभियान
– जिले में आगामी 15 जून तक ‘सरकार आपके द्बार’ उपक्रम चलाया जाएगा.
– इस अभियान के अंतर्गत प्रत्येक तहसील एवं गांव में जाकर सर्वसामान्य नागरिकों को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा.
* 75 हजार लोगों को मिलेगा लाभ
‘सरकार आपके द्बार’ उपक्रम अंतर्गत जिले के 75 हजार से अधिक सर्वसामान्य नागरिकों को विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया जाएगा.
– जिला प्रशासन द्बारा इस उपक्रम को अधिक से अधिक नागरिकों तक पहुंचाने हेतु व्यापकस्तर पर तैयारियां की गई है.
* किन-किन बातों का मिलेगा लाभ?
– ‘सरकार आपके द्बार’ उपक्रम अंतर्गत 36 तरह की विभिन्न योजनाओं का समावेश किया गया है.
– जिसमें कृषि, राजस्व, पशु संवर्धन, रोजगार गारंटी योजना व कौशल्य विभाग जैसे विभिन्न विभागों से संबंधित कई तरह की योजनाओं का समावेश किया गया है.
* ‘सरकार आपके द्बार’ योजना के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जिला प्रशासन द्बारा हर संभव प्रयास किए जा रहे है. जिसके तहत अधिक से अधिक नागरिकों तक पहुंच बनाने का उद्देश्य आंखों में सामने रखते हुए सभी अधिकारियों व कर्मचारियों द्बारा काम किया जा रहा है.
– डॉ. विवेक घोडके,
निवासी उपजिलाधीश