अमरावती

रेलवे भुसावल विभाग को 134 करोड की आय

सर्वाधिक आमदनी यात्री भाडा से

अमरावती/दि.07– मध्य रेलवे का भुसावल डिवीजन विविध रूप में आमदनी में मालामाल हुआ है. सितंबर में डिवीजन को 134 करोड की आय हुई है. सर्वाधिक आय यात्री किराए से हुई है.
डिवीजन में आमदनी का ब्यौरा देते हुए बताया कि 66 करोड रूपए रेल किराए के रूप में, 34 करोड रूपए माल ढुलाई, 12 करोड 43 लाख रूपए पार्सल, टिकट जांच में 3 करोड 50 लाख, पार्किंग से 36 लाख 28 हजार, विज्ञापनों से 16 लाख 27 हजार, खानपान से 42 लाख 39 हजार और फुटकर 1 करोड 24 लाख रूपए प्राप्त हुए हैंं.

* मुंबई से नागपुर खास ट्रेन
यात्रियों की अतिरिक्त भीड को देखते हुए मुंबई- नागपुर दो एक तरफा ट्रेन चलाई जा रही है. 01011 एलटीडी-नागपुर सुपर फास्ट ट्रेन 7 और 8 अक्तूबर को रात 10 बजे छुटेगी और अगले दिन दोपहर 1.10 बजे नागपुर पहुंचेगी. टे्रन को मलकापुर, शेगांव, अकोला, बडनेरा, धामणगांव, पुलगांव, वर्धा, स्टॉपेज दिए गए है. ट्रेन में 7 शयनयान, 1 एसी 2 टीयर, 3 एसी 3 टीयर और 5 जनरल बोगी रहेगी.

Related Articles

Back to top button