अमरावती/दि. 9 – जिला अस्पताल की आय ओटी एक माह से भी अधिक कालावधि से बंद है. इस ओटी परिसर में शुरु रहे नए आईसीयू इमारत के कामकाज के कारण यहां होनेवाली मोतीबिंद तथा अन्य आंखों की शस्त्रक्रिया पर ब्रेक लग गया है. इस कारण जिन मरीजों की तत्काल शस्त्रक्रिया करना आवश्यक है, ऐसे मरीजों को आंखो की शस्त्रक्रिया के लिए डॉ. पंजाबराव देशमुख वैद्यकीय महाविद्यालय व रुग्णालय में रेफर किए जाने की जानकारी है.
जिला अस्पताल के आंखों की ओपीडी में हर दिन 70 से 80 मरीज उपचार के लिए आते है. इसमें वृद्ध मरीजों का समावेश बडी संख्या में रहता है. इसमें मोतीबिंदू के कारण दिखने की परेशानी रहे मरीजों की निशुल्क शस्त्रक्रिया भी यहां की जाती है. हर दिन 20 से 25 मरीजों के आंखों की शस्त्रक्रिया यहां होती है. जबकि प्रति माह करीबन 600 से 700 मोतीबिंदू शस्त्रक्रिया होती है. जिले में केवल इर्विन में ही आंखो की शस्त्रक्रिया होने से यहां ग्रामीण क्षेत्र से आनेवाले मरीजों की संख्या काफी है. यहां के नेत्र विभाग के काम को देखते हुए राज्य शासन की तरफ से भी इस विभाग को सम्मानित किया गया था. लेकिन एक माह से यहां आंखो की शस्त्रक्रिया बंद है. आय ओटी परिसर में ही 50 बेड के आयसीयू इमारत का काम जारी है. इस कारण यहां की धूल आय ओटी में आती रहने से इस शस्त्रक्रिया को रोका गया है. इस कारण इस ओपीडी को फिर से शुरु करने की मांग की जा रही है.