अमरावतीमहाराष्ट्र

आयकर सहसंचालक गोरडे की अभिनंदन बैंक को भेंट

किया गया स्नेहिल सत्कार

* कैम्प रोड में नई शाखा शीघ्र
* अभिनंदन हाइट्स ले रहा आकार
अमरावती/ दि. 9– सहकारिता क्षेत्र की अग्रणी बैंक और अनेक पुरस्कारों से पुरस्कृत अभिनंदन अर्बन को- ऑप बैैंक को हाल ही में आयकर सहसंचालक प्रशांत गोरडे ने भेंट दी. बैंक की प्रगति पर संतोष और आनंद व्यक्त किया. गोरडे ने बैंक द्बारा आधुनिक तकनीक व सुविधाओं का अवलंब किए जाने को भी सराहा. उसी प्रकार बैंक का नेट एनपीए जीरो प्रतिशत एवं ग्रॉस एनपीए 0.38 प्रतिशत रहने को भी प्रशंसनीय निरूपित किया. गोरडे ने कहा कि इन्हीं कारणों से बैंक को सहकार निष्ठ और सहकार भूषण जैसे सम्मान- पुरस्कार प्राप्त हुए हैं.
प्रस्तावना में बैंक अध्यक्ष एड. विजय बोथरा ने कामकाज की विस्तृत जानकारी दी और बताया कि गत 31 दिसंबर तक बैंक का वार्षिक व्यवसाय 577 करोड हो गया है. बैंक में सावधि जमा 347 करोड, कर्ज 230 करोड, निवेश 136 करोड और सीआरएआर 21.64 प्रतिशत हैं. उसी प्रकार बैंक का अपना अभिनंदन हाइट्स यह भवन साकार हो रहा है. कैम्प में एक नई शाखा भी अभिनंदन बैंक खोले जाने की जानकारी अध्यक्ष ने दी.
आरंभ में आयकर सहसंचालक गोरडे का स्वागत सत्कार एड. बोथरा, उपाध्यक्ष डॉ. सुरेंद्र बरडिया, प्रबंधन समिति अध्यक्ष और संचालक सुदर्शन गांग, राजेंद्र सिंघई, कंवरीलाल ओस्तवाल, राजेन्द्र भंसाली, एड. गौरव लुनावत, नवीन चोरडिया, श्रीमती किरण जैन, सीए श्रेणी बोथरा, भारत प्रकाश खजांची ने शाल श्रीफल और मानचिन्ह देकर किया. संचालन सीईओ शिवाजी देठे ने किया.् आभार प्रदर्शन डॉ. बरडिया ने किया. डेप्युटी सीईओ अनिल उगले, वरिष्ठ शाखा प्रबंधन रणजीत जाधव, प्रबंधक राजेश शर्मा, प्रबंधक महेश देशमुख ने कार्यक्रम हेतु प्रयत्न किए.

* बायोमैट्रिक्स लॉकर्स उपलब्ध
अध्यक्ष एड. विजय बोथरा ने बताया कि कैम्प रोड शाखा में बैंक ने नई अत्याधुनिक डबल डोर बायोमैट्रिक्स लॉकर्स सुविधा ग्राहकों हेतु शुरू की है. विविध साइज में लॉकर्स उपलब्ध है. मुख्य कार्यालय में लॉकर्स की बुकिंग शुरू की गई है. एड. बोथरा ने ग्राहकों से इसका लाभ लेने की अपील की.

 

Back to top button