132 घंटे की जांच के बाद खत्म हुआ आयकर विभाग का छापा

एकता आभूषण के तीनों शोरुम दुबारा हुए शुरु

* चार दिनों तक चली दस्तावेजों की पडताल
* छापे की कार्रवाई का विस्तृत ब्यौरा मिलना बाकी
अमरावती/दि.20 – विगत 14 मई को आयकर विभाग द्वारा एकता आभूषण के अमरावती सहित अकोला व परतवाडा स्थित शोरुम पर एक साथ छापा मारकर इस सराफा प्रतिष्ठान के आर्थिक लेनदेन से संबंधित दस्तावेजों को खंगालना शुरु किया गया था. छापे की यह कार्रवाई लगातार 132 घंटे तक चलती रही. जिसके बाद गत रोज आयकर विभाग के दलों ने अपनी कार्रवाई खत्म की और आयकर विभाग के सभी अधिकारी एकता आभूषण के तीनों प्रतिष्ठानों से निकलकर वापिस लौट गए. जिसके बाद एकता आभूषण के संचालकों सहित सराफा व्यवसाय से जुडे सभी व्यापारियों ने राहत की सांस ली. उल्लेखनीय है कि, एकता आभूषण पर आयकर विभाग का छापा पडने की खबर मिलते ही शहर सहित संभाग के कई सराफा व्यापारियों ने अपनी दुकाने व मोबाइल फोन बंद कर दिए थे. जिसके चलते करीब 50 से 60 फीसद सराफा व्यवसाय ठप पडा था और अब आयकर विभाग की कार्रवाई के खत्म होते ही एकता आभूषण सहित अन्य सभी सराफा प्रतिष्ठान पहले की भाती खुल गए है.
बता दें कि, विगत 14 मई को आयकर विभाग के अलग-अलग पथकों ने एकता आभूषण के अमरावती, परतवाडा व अकोला स्थित प्रतिष्ठानों पर छापा मारने के साथ ही अकोला के अन्य चार सराफा प्रतिष्ठानों पर भी छापा मारा था. जिनमें अकोला शहर के पूनम ज्वेलर्स, प्रकाश ज्वेलर्स, अग्रवाल ज्वेलर्स व ईशा ज्वेलर्स का समावेश था. जहां पर मुंबई, नागपुर व छत्रपति संभाजी नगर से आए आयकर विभाग के 147 से अधिक अधिकारियों व कर्मचारियों ने संबंधित प्रतिष्ठानों के स्टाक व रोकड सहित डिजिटल डेटा, खरीदी-विक्री के बील तथा बैंकिंग व अन्य सभी प्रकार के व्यवहारों से जुडे कागजातों की सख्ती के साथ जांच-पडताल की. इसमें से एकता ज्वेलर्स की तीनों प्रतिष्ठानों में ऑनलाइन व ऑफलाइन जैसे सभी व्यवहारों की जांच-पडताल का काम करीब 132 घंटे तक चलता रहा. इसके बाद आयकर विभाग के सभी अधिकारी व कर्मचारी गत रोज एकता आभूषण से निकलकर वापिस लौटे. जिसके चलते एकता आभूषण के संचालकों सहित क्षेत्र के सभी सराफा व्यापारियों की राहत की सांस ली.

Back to top button