चेकपोस्ट पर पकडे 5.97 करोड रुपए के सोना-चांदी मामले की जांच आयकर विभाग करेंगा
अमरावती और अकोला जा रहा माल
* वाहन चालक सहित तीन गिरफ्तार, सभी आरोपी नागपुर शहर के
* तिवसा तहसील के वरखेड चेकपोस्ट पर तिवसा पुलिस व चुनाव अधिकारियों की कार्रवाई
अमरावती/दि.6– विधानसभा चुनाव की पृष्ठभूमि पर जिले की सीमाओं पर चुनाव विभाग व पुलिस प्रशासन द्वारा सतर्कता बरती जा रही है. चेकपोस्ट पर सभी वाहनों की गहन जांच जारी है. इसी के चलते मंगलवार 5 नवंबर की रात तिवसा तहसील के वरखेड चेकपोस्ट पर तिवसा पुलिस और चुनाव विभाग के दल ने एक वाहन में से भारी मात्रा में सोना और चांदी बरामद किया. 54 किलो 700 ग्राम सोना और चांदी जब्त किया गया है. जिसकी कीमत 5 करोड 97 लाख रुपए बताई जा रही है. पुलिस ने वाहन चालक सहित नागपुर के तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले की जांच अब आयकर विभाग करनेवाला है. जांच-पडताल में यह माल अमरावती और अकोला जाता रहने की सूत्रों ने जानकारी दी है.
जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय महामार्ग पर वरखेड के चेकपोस्ट पर स्थित चुनाव विभाग के दल व पुलिस द्वारा गहन जांच की जा रही है. मंगलवार को चेकपोस्ट पर इस दल द्वारा नागपुर से अमरावती की तरफ जानेवाले वाहन क्रमांक एमएच 49-बीझेड-0853 को रोककर उसकी जांच की गई तब इस वाहन से 54 किलो 700 ग्राम सोना और चांदी बरामद हुआ. इस माल की कीमत 5 करोड 97 लाख रुपए बताई जाती है. इस वाहन में चालक शारदाप्रसाद मिश्रा, गैंगमेन नारायणसिंह रामलखनसिंह और वितरण सहायक जितेंद्र नरेश पवनीकर बैठे थे. यह तीनों नागपुर निवासी बताए जाते है. तीनों से पूछताछ करने पर उन्होंने टालमटोल जवाब दिए. पश्चात बताया कि, यह माल अमरावती और अकोला जा रहा था. वाहन में बरामद हुए कागजपत्रों पर से 4.392 किलो सोना और 229.714 किलो चांदी रहने की बात सामने आई. यह वाहन एक कंपनी के नागपुर शाखा से 16 स्थानों पर सोना और चांदी वितरीत करने के लिए निकला रहने की जानकारी पूछताछ में प्राप्त हुई. लेकिन नागपुर की शाखा का पता किसी भी कागजपत्र पर बरामद नहीं हुआ. वाहन में सवार चालक सहित तीनों लोगों के पास सोना-चांदी के संदर्भ में कोई भी दस्तावेज उपलब्ध नहीं थे. इस कारण वाहन सहित सोना और चांदी जब्त कर जांच होने तक यह पूरा माल तिवसा थाने में स्थानबद्ध किया गया. करोडों का यह माल रहने से इस प्रकरण की आगे की जांच आयकर विभाग करनेवाला है.
* तिवसा थाने के जवान की सतर्कता से माल पकडा
वरखेड के चेकपोस्ट पर तिवसा पुलिस स्टेशन के एक जवान की सतर्कता के कारण इतनी भारी मात्रा में सोना और चांदी का माल पकडा गया. माल पकडे जाने के बाद तत्काल जिला पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद को घटना की जानकारी दी गई. साथ ही जिलाधिकारी सौरभ कटियार से भी संवाद किया गया. मामले की जांच आगे जारी है. पुलिस की इस कार्रवाई से व्यवसायी व राजनीतिक दलों के नेताओं में हडकंप मच गया है.
– प्रदीप शिरास्कर, पुलिस निरीक्षक, तिवसा.
* रात को अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई
अमरावती ग्रामीण अपराध शाखा के निरीक्षक किरण वानखडे के नेतृत्ववाले दल ने पेट्रोलिंग के दौरान तिवसा तहसील के मोझरी ग्राम में रात को 11 लाख रुपए नकद राशि पकडी गई. परतवाडा में 8 लाख रुपए और चांदूर रेलवे में डेढ लाख रुपए पकडे गए है. इस मामले की जांच जारी है, ऐसा भी निरीक्षक किरण वानखडे ने कहा.
* यवतमाल जिले में 14 लाख रुपए जब्त
मंगलवार 5 नवंबर को यवतमाल जिले के दारव्हा शहर में एलसीबी के दल ने कार्रवाई करते हुए 14 लाख रुपए नकद जब्त किए. विधानसभा चुनाव के दौरान नकद रकम के आवागमन पर पाबंदी रहने के बावजूद बिना कागजपत्र के इतनी भारी मात्रा में कैश वाहनों से ले जाने पर चुनाव विभाग व पुलिस दल द्वारा चेकपोस्ट पर वाहनों की गहन जांच कर यह पैसा जब्त किया जा रहा है.
* जांच आयकर विभाग को सौंपी जाएगी
10 लाख रुपए से अधिक रकम और कोई माल बरामद होने पर ऐसे मामलो की जांच आयकर विभाग करता है. तिवसा तहसील के वरखेड चेकपोस्ट पर करोडों रुपए का सोना-चांदी बरामद होने से अब इस प्रकरण की जांच आयकर विभाग आगे करेगा.
– किरण वानखडे, पुलिस निरीक्षक, ग्रामीण अपराध शाखा.