अमरावती

वाहन मालिकों की जांच करेगा आयकर विभाग

नांदगांव पेठ टोल नाके को करोडो रुपए के टोल का चुना लगाने का मामला

आईआरबी ने सौंपी शिकायत
अमरावती/ दि.20 – नांदगांव पेठ टोल नाके की समस्या का हल निकलने का नाम नहीं ले रही है. अब इस मामले में आईआरबी ने सीधे उन वाहन मालिकों की शिकायत आयकर विभाग को सौंपी है. 200 से अधिक वाहनों के नंबर और वाहन मालिकों के नाम, पता इस शिकायत में लिखा हुआ है. इन सभी वाहन मालिकों की जांच आयकर विभाग करेगा, ऐसी प्राथमिक जानकारी प्राप्त हुई है. उस मामले में कई दिग्गज फंसने की संभावना व्यक्त की जा रही है.
सैकडों वाहन मालिकों ने नांदगांव पेठ निवासी नागरिकों के नाम पर व्यवसायिक वाहन करके टोल को करोडों रुपए का चुना लगाया. इसके अलावा एक वाहन के लिए करीब 10 से 15 हजार रुपए इस रैकेट में शामिल दुय्यम वाहन मालिक को दिये जाते थे. जो दुय्यम मालिक है, उनके पास यह वाहन कैसे पहुंचे, उनके आय के स्त्रोत क्या है? ऐसे कई मुद्दों की जांच आयकर विभाग व्दारा की जाएगी. आईआरबी प्रबंधन व्दारा दी गई इस शिकायत पर आयकर विभाग कब से किस तरह कार्रवाई करता है, इस ओर सभी की निगाहे टिकी हुई है. उसके अलावा आईआरबी की जांच समिति ने भी सभी वाहन मालिकों को नोटीस भेजा है. परंतु उस नोटीस को वाहन मालिकों ने स्वीकार नहीं किया, ऐसी जानकारी प्राप्त हुई है. इसी वजह से इन मामलों का अब तक कोई हल नहीं निकल पाया. बडे-बडे दिग्गज व्यक्ति वाहन मालिक इस मामले में फंसने की संभावना जताई जा रही है. पुलिस में दी गई शिकायत में भी अब तक कोई तथ्य नहीं निकल पाया. आईआरबी ने दी संबंधित वाहनों की सूची केवल गुमराह करने वाली है, ऐसी जानकारी पुलिस विभाग के माध्यम से सामने आयी है. इसी वजह से पुलिस आयुक्त ने कार्रवाई के आदेश नहीं दिये है.

Related Articles

Back to top button